5 करोड़ की कीमती जमीन के विवाद में गोलीबारी, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के स्कार्पियो सवार युवक पर बरसाई गोलियां

फ़ुलवारी शरीफ

फुलवारी शरीफ, अजीत। पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के गोणपुरा मुसहरी के पास एक बाइक सवार दो लोगों ने स्कॉर्पियो से जा रहे युवक पर हत्या के नियत से तड़ातड़ दर्जनभर राउंड गोलियां बरसा दी। हालांकि इस गोलीबारी में एक स्कार्पियो सवार युवक बाल-बाल बच गया। वही अचानक गोलीबारी से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्कार्पियो सवार के शोर मचाने पर पास के मैदान में क्रिकेट खेल रहे बच्चे दौड़ पड़े। वहीं आसपास के घरों से ग्रामीणों ने हो-हल्ला किया तब बाइक सवार अपराधी फायरिंग करते हुए भाग गए।

पीड़ित युवक नूतन कुमार सिंह ने थाना पहुंचकर दो लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस टीम मौका ए वारदात पर छानबीन करने पहुंची और गोलीबारी करने वालों की तलाश कर रही है। घटना का कारण दो पक्षों में करोड़ों की कीमती जमीन का वर्षों से चला रहा विवाद बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक पटना के विजय नगर में रहने वाले नूतन कुमार सिंह पिता स्वर्गीय राजेंद्र सिंह का फुलवारी शरीफ के धुपार चक गांव में पैतृक निवास स्थान है। नूतन कुमार सिंह ने फुलवारी शरीफ थाना में बताया कि इसी गांव के रहने वाले अवधेश सिंह और उनका भतीजा राजू सिंह के परिवार से कई वर्षों से दोपहर चक में करीब 5 करोड़ कीमती जमीन का विवाद चला आ रहा है।

नूतन सिंह ने बताया कि अभी विवाद न्यायालय में चल रहा है। नूतन सिंह ने थाना अध्यक्ष को बताया है कि शुक्रवार की देर शाम करीब 6:30 बजे वह अपने गांव दोपहर तक के वापस स्कॉर्पियो पर सवार होकर अकेले पटना की ओर लौट रहा था इसी दौरान गुण पूरा मुसहरी के पास एक बाइक सवार अवधेश सिंह और उसका भतीजा राजू सिंह ने उनके स्कॉर्पियो पर कई राउंड गोलीबारी करने लगा। जनता दल यूनाइटेड के सक्रिय कार्यकर्ता नूतन सिंह ने कहा कि दोनों चाचा भतीजा उनकी हत्या करने के नियत से गोलियां चला रहे थे हालांकि संजोग रहा कि एक भी गोली नूतन सिंह को नहीं लगी। गोलीबारी में स्कॉर्पियो का शीशे चकनाचूर हो गया कई जगह पर छेद हो गया। फुलवारी थाना अध्यक्ष एकरार अहमद ने कहा कि 2 पक्षों का विवाद सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानीपुर में मामूली विवाद में मारपीट, गांव वालों ने मारपीट करने वाले बदमाश का पिस्टल छीन किया पुलिस के हवाले

फुलवारी शरीफ। पटना के जानीपुर पुर थाना क्षेत्र के कोइरी बीघा गांव में शुक्रवार की देर शाम मामूली विवाद में गांव के ही दबंग किस्म का दुकानदार सोनू तिवारी ने दूसरे पक्ष के खज्जन राम के घर पर चढ़कर गाली गलौज करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया। इस मारपीट गाली-गलौज की जानकारी मिलते ही गांव वाले जमा हुए और बदमाश दुकानदार के हाथ में रहा पिस्टल छीन लिया । गांव वालों ने जानीपुर थाना पुलिस को बुलाकर दुकानदार से छीना गया पिस्टल सौंप दिया। पुलिस के मुताबिक सज्जन राम का 15 वर्षीय बेटा सोनू तिवारी के किराना दुकान में सामान लाने गया था बताया जाता है कि ₹5 रुपया कम रहने की वजह से दुकानदार ने सामान देने से इनकार कर दिया।

वही सज्जन राम के बेटे ने कहा कि सामान दे दीजिए कल ₹5 दे देंगे। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष में झगड़ा शुरू हो गया। थोड़ी देर बाद सोनू तिवारी सज्जन राम के घर पर चढ़कर गाली गलौज मारपीट करने लगा। वहां हथियार लहराते हुए सोनू तिवारी को देख गांव वालों ने उसे पकड़कर पिस्टल छीन लिया। थाना अध्यक्ष उत्तम कुमार ने कहा कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस को हथियार सौंपा गया है। मामले की तहकीकात की जा रही है।