-दिल्ली के इशारे पर ईडी अधिकारी कर रहे थे काम
-उनकी कंशट्रक्शन कंपनी और रियल स्टेट कारोबार काफी पुराना , 2014 में जुड़ा आरजेडी से नाता
फुलवारी शरीफ,अजीत : राजद के सीतामढ़ी के सुरसंड से पूर्व विधायक और राजद सुप्रीमो के काफी करीबी माने जाने वाले बिल्डर अबू दोजाना ने ईडी पर दिल्ली के इशारे पर जुम्मा की नमाज पढ़ने से रोकने का गंभीर आरोप लगाया है.मेरिडियन कंशट्रक्शन के मालिक से राजद के सिंबल पर विधायक तक का सफर तय करने वाले बिल्डर अबू दोजाना के पटना का हारून नगर स्थित घर समेत तीन स्थानों पर शुक्रवार को ईडी ने दस घंटे से अधिक समय तक छापेमारी की थी .अबु दोजाना की कंपनी मेरिडियन कंशट्रक्शन का राजद सुप्रीमो लालु प्रसाद के परिवार के एक बड़े मॉल के निर्माण करने के ऐलान के बाद से ही केंद्रीय जांच एजेंसियों के रडार पर चल रहा था.
इससे पहले भी केंद्रीय जांच एजेंसियों ने पूर्व विधायक दोजाना के ठिकानो पर छापेमारी कर चुकी है . अबू दोजाना ने बताया कि ईडी की पूछताछ कर रही टीम को बार-बार दिल्ली से कई तरह के निर्देश मिल रहे थे और उन निर्देशों के आधार पर ही उन्हे नमाज पढ़ने से रोकने और अन्य काम कराए गए.पूर्व विधायक ने कहा कि पूरी तरह भाजपा के इशारे पर उन्हें फंसाने की राजनीतिक साजिश है . उन्होंने कहा कि जहां तक बिजनेस का सवाल है उनका बिजनेस राजद से जुड़ने से कई वर्षों पहले से चल रहा है . रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन का उनका पुराना व्यवसाय काफी बड़े पैमाने पर चला रहा है.
पूर्व विधायक ने कहा कि उनके घर छापामारी के दौरान अधिकारी लगातार दिल्ली से संपर्क में थे. जब उन्होंने कहा की शुक्रवार है, अभी नमाज पढ़ना है तो इसके लिए अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली से इजाजत लेनी पड़ेगी.दिल्ली से बात करने पर उन्हें नमाज पढ़ने का मौका तक नहीं देने को कहा गया . अबू दोजाना ने बताया कि वह 2014 में राजद से जुड़े थे और 2015 में सुरसंड से चुनाव जीतकर विधायक बने. उन्होंने बताया कि राजद से पहले भी दूसरी पार्टी से चुनाव लड़ चुके थे.पूर्व विधायक अबू दुजाना ने बताया कि ईडी के द्वारा छापेमारी घर के दौरान कुछ हिस्सों में तोड़फोड़ की गई. घर के फॉल सीलिंग तोड़े गए, गार्डन का वाटर टैंक और फाउंटेन तोड़ा गया लेकिन कुछ आपत्तिजनक नहीं मिला.
उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह लगभग 8:00 बजे के आसपास ईडी की 12 से 14 सदस्यों की टीम उनके घर छापेमारी करने पहुंची.सबसे पहले एक ईडी अधिकारियों की टीम उनके घर के आगे से गुजरते हुए काफी दूर निकल गई . उसके थोड़ी ही देर बाद तीन लक्जरी वाहनों में ईडी की टीम उनके दरवाजे पहुंची और दरवाजे खोलवाकर अंदर दाखिल हुई. जिस वक्त ईडी की टीम उनके घर पहुंची पूर्व विधायक के सारे स्टाफ भी नही पहुंच पाए थे.ईडी अधिकारियों ने कहा कि छापेमारी करने आए हैं.
इसके बाद घर के सभी सदस्य अपने अपने मोबाइल बंद कर ईडी टीम के अधिकारियों को दे दिए. अबू दोजाना ने बताया कि ईडी की टीम उनसे लैंड फॉर जॉब के मुद्दे पर पूछताछ को केंद्रीय कर रखा था. इसके अलावा लालू जी से उनके संबंधों के बारे में भी पूछताछ की गई.उन्होंने ईडी के सभी सवालों को सहजता पूर्वक जवाब दिया.उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी 1995 की है.उनकी पार्टी और बिज़नस दोनों अलग-अलग पार्ट हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जमीन पर मॉल के लिए उन्हें अपने ऑफर के बल पर मॉल का काम मिला था.
Former RJD MLA Abu Dojana accused ED of preventing him from offering Jumma prayers