फुलवारी शरीफ,अजीत. पटना राजा बाजार में साईं ग्लोरियस इंटरटेनमेंट प्राइवेट की ओर से ग्लोरियस मिस एंड मिसेज इंडिया वर्ल्ड बिहार चैप्टर का आयोजन हुआ. जिसमे बिहार के अलावा मुंबई जोधपुर एवं अन्य राज्यों से महिलाएं पार्टिसिपेट करने आई थी. इस कार्यक्रम में सेलिब्रिटी गेस्ट में बॉलीवुड एक्टर मिस्टर अर्जुन यादव जज पैनल पर सीनियर एडवोकेट मिस्टर प्रभात रंजन आई केयर हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर राजेश मेहता ग्लोरियस मिस इंडिया वर्ल्ड मोनिका व काजल शर्मा उपस्थित थे.
साई ग्लोरीयस की डायरेक्टर अंजू कुमारी का कहना है कि 7 दिनों की ट्रेनिंग देकर लड़कियों को फाइनल शो में लाया जाता है और यहां महिलाओं को शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक रूप से सशक्त बनाया जाता है.इस साल की मिसेज कैटेगरी की विनर सोनाली श्रीवास्तव एवं फर्स्ट रनर अप कोमल यादव तथा सेकंड रनर अप श्रुति सिंह को चुना गया.
इसके अलावा मिस कैटेगरी में रिमझिम सिंह को पटना में विनर सेकंड रनर अप अस्मिता सिंह मुंबई सेकंड रनर अप साक्षी गुप्ता पटना चुनी गई. ब्रांड एंबेसडर ऑफ बिहार का खिताब अमृता सिंह एवं ग्लोरियस ब्रांड अंबेडकर का खिताब सुप्रिया रंजन को मिला . शो स्टॉपर अनुराधा कुमारी जबकि ग्लोरियस इंटरनेशनल का खिताब अमृता कुमारी को मिला .