मजदूर गरीबों को गरीबी के स्तर से ऊपर उठाना होगा
सस्ते अनाज व सस्ती दवाइयां बांटकर गरीबी दूर नहीं की जा सकती
सीपीआई ने प्रखंड के कई इलाकों में झंडोत्तोलन कर मनाया मजदूर दिवस
किसान मजदूर की लड़ाई तेज करने का आह्वान
फुलवारी शरीफ/ अजीत। फुलवारी शरीफ संपतचक प्रखंड में मजदूर दिवस के अवसर पर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने दर्जनों गांव में पार्टी का झंडा फहरा कर मजदूर दिवस मनाया। इस अवसर पर भाकपा माले नेताओं ने कहा कि सरकार को आहर व पइन उड़ाही के नाम पर गरीब मजदूरों के झोपड़ी को उजाड़ना बंद करना होगा। बिहार में डवल इंजन की सरकार है गरीब मजदूर परिवारों को सरकार द्वारा पर्चा 1989 में मिला है।
उस जमीन को आहर खोदाइ के नाम पर वेदखल करके घरो पर बुलडोज़र चलाना कैसा सुशासन और न्याय की बात सरकार करना चाहती है।सैंकडो मजदूर गरीब परिवारों को नोटिस दिया गया है। भाकपा माले नेताओं ने बुलडोज़र के सरकार को उखाड़ने फेकने का आहवान किया। उधर दूसरी तरफ भाकपा अंचल परिषद ने मजदूर दिवस, अंचल सचिव राज कुमार की अध्यक्षता में मनाया।
भाकपा अंचल के वरिष्ठ कॉमरेड युगल किशोर ने झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम का आगाज किया। मौके पर भाकपा अंचल सदस्य का अधिवक्ता महेश रजक ने दुनियाँ के मजदूरों एक हों, मई दिवस जिन्दाबाद!, मेहनतकशों की एकजुटता जिन्दाबाद अन्याय-भष्ट्राचार, महगाई के खिलाफ एक हों जैसे ज्वलंत सवालों को उठाया व और गगनभेदी नारे लगाए।
सभा को अधिवक्ता सयैद इमरान ग़नी, विनोद प्रसाद, यदुनाथ राय, अधिवक्ता महेश रजक,ने संबोधित करते हुए अतिक्रमण के नाम पर गरीबों की झोपड़ी, मजदूरों के साथ अन्याय के खिलाफ एकजुटता से लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया गया। मौके पर अंचल सदस्य मुन्ना जी, मुकेश कुमार, जितेंद्र कुमार, अशोक गुप्ता समेत कई दर्जनों साथी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सीपीआई एमएल के विधायक गोपाल रविदास ने कहा सरकार को देखना होगा गरीब मजदूर परिवारों कोरोना जैसी महामारी के बाद बीमारियों से कहाँ तक रक्षा हो पाई है, उनके लिए रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा, स्वास्थ्य, व रोजगार की सुविधाओं का विस्तार करना होगा. गरीबों को केवल सस्ती शिक्षा, सस्ता अनाज और सस्ती दवाईया, सस्ता आवास दे देने मात्र से उनकी गरीबी दूर नहीं होगी।
गरीबों के जीवनस्तर को जिन्दा रहने लायक स्तर से ऊपर उठाना होगा। वरिष्ठ भाकपा माले नेता शरीफा मांझी ने कहा कि गरीबों को उनकी गरीबी से बाहर निकल कर उनको जीवन की अनिवार्य आवश्यकताएं और सेवाएँ उपलब्ध करवाई जाएँ, ताकि उनकी औसत आयु बढ सके, उनकी शिक्षा व स्वास्थ्य का स्तर ऊँचा हो सके और उनके अन्दर बढ़ी गरीबी की मानसिकता से छुटकारा मिल सके।
गुरुदेव दास ने कहा कि सरकार को गरीब मजदूर परिवार के लोगों को आर्थिक उपार्जन करने के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने चाहिए। संपतचक में गरीब मजदूर लोगों को मई दिवस पर संबोधित करते हुए सत्यानंद कुमार ने कहा कि सरकार केवल गरीब परिवारों को कुछ राहत के नाम पर राशि बांटकर अपना पल्ला झाड़ लेना चाह रही है। इस रवैया से गरीब मजदूर की स्थिति में सुधार नहीं लाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि सरकार व योजनाकारों को गरीब मजदूर परिवार के आर्थिक उन्नति के लिए नए योजनाओं पर काम करना होगा। भाकपा माले नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि गरीब मजदूर परिवार कब तक हाथ फैला कर अपना पेट बढ़ेंगे । गरीब मजदूर परिवारों को इस लायक बनाना होगा ताकि वह अपनी कमाई से परिवार और अपना भविष्य संवार सकें।
यह भी पढ़े..