कुरथौल में महावीर कैंसर संस्थान की स्क्रीनिंग कैंप में सैकड़ों लोगों ने कराई कैंसर जांच

फ़ुलवारी शरीफ

फुलवारी शरीफ,अजीत . पटना के महावीर कैंसर संस्थान के एक टीम के द्वारा बुधवार को कुरथौल मैं कैंसर स्क्रीनिंग कैंप लगाया गया. इस कैंप में कुरथौल पैक्स अध्यक्ष उमेश प्रसाद एवं पंचायत समिति सदस्य बेबी कुमारी के प्रयास से सैकड़ों ग्रामीणों ने कैंसर की जांच कराई. महावीर कैंसर संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डॉ एलबी सिंह ने बताया कि इस कैंप में करीब डेढ़ सौ ग्रामीणों की जांच की गई , इसमें महिलाओं की भागीदारी अच्छी खासी रही. डॉक्टर शैलेंद्र सिंह डॉक्टर राबिया, डॉक्टर प्रिया डॉक्टर रवि तेजा के अलावा समन्वयक आकांक्षा के साथ अन्य स्टाफ लक्ष्मी मुर्मू तृषा शमशाद रंजीत कुमार सिंह इशिका चौधरी, नगीना नवमी लाल, विनोद ने ग्रामीणों के बीच कैंसर के लक्षणों के बारे में विस्तार से समझाया.

उन्होंने बताया कि ग्रामीण इलाकों में गांव वालों को कैंसर के लक्षणों के बारे में बताना और उसके प्रति जागरूक करना कैंसर के जांच कराने के लिए स्थानीय पंचायत के जनप्रतिनिधियों की काफी भूमिका अहम है.महिलाओं में ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर का खतरा बढ़ा है. इस कारण से ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है कि कोई भी महिला स्क्रीनिंग करा सकती है. उन्होंने बताया की आधुनिक जीवनशैली महिलाओं में कैंसर का खतरा बढ़ा रही है जंक फूड, देर से शादी, मोटापा, स्तनपान न कराना, बार-बार गर्भपात, मेनोपॉज जैसे कई कारणों से महिलाएं कैंसर की चपेट में आ रही है.

उन्होंने बताया कि कैंसर स्क्रीनिंग कैंप में जिन लोगों में इसके लक्षण मिले हैं उन्हें महावीर कैंसर संस्थान में डॉक्टरों की निगरानी में इलाज और जांच के लिए कहा गया है. महावीर कैंसर संस्थान के मुताबिक महिलाओं में कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं. इसमें स्तन कैंसर और सर्वाइकल कैंसर के मामले अधिक हैं.इसमें सबसे बड़ा कारण बीमारी या उसके लक्षण का नजरअंदाज करना है.

कुल कैंसर मरीजों में 50 प्रतिशत से अधिक महिलाएं हैं, इसमें सबसे अधिक सर्वाइकल और स्तन कैंसर के मामले हैं. इस कैंप को सफल बनाने में अनुज कुमार सिंह गौतम कुमार उत्तम कुमार सिंह विकास कुमार उदय सिंह एवं हम भूमिका निभाई.