मोहम्मद राहिल उर्फ गोल्डन निर्विरोध राजद नगर अध्यक्ष चुने गए
संपतचक में हंगामे के चलते चुनाव स्थगित
![Advertisment](https://www.beforeprint.in/wp-content/uploads/2025/01/beforePrint_Ad_03012025.jpg)
Phulwari Sharif, Ajit Yadav : राष्ट्रीय जनता दल के सांगठनिक चुनाव के तहत शनिवार को फुलवारी शरीफ के नया टोला में नगर अध्यक्ष का निर्विरोध चुनाव में मोहम्मद राहुल उर्फ गोल्डन को दोबारा नगर राजद अध्यक्ष चुन लिया गया । दूसरी तरफ संपतचक में अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के हंगामे को देखते हुए चुनाव को स्थगित कर दिया गया। वही फुलवारीशरीफ प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव में ध्रुव यादव को एक बार फिर से प्रखंड राजद अध्यक्ष की कमान निर्विरोध रूप से मिली है।
फुलवारी में नगर अध्यक्ष के निर्वाचन में राजद के अफरोज आलम को निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेदारी मिली थी । वही सहायक निर्वाचन पदाधिकारी मुकुंद सिंह कौसर खान सलाउद्दीन मंसूरी छोटे खान मुस्ताक अहमद प्रवीण कुमार इस्माइल तनवीर आलम मोहम्मद लड्डू समेत बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ताओं ने निर्विरोध निर्वाचित नगर राजद अध्यक्ष मो राहिल को बधाई दी।
यह भी पढ़े…