लगातार तीसरी बार मुखिया निर्वाचित होने के कुछ दिनों बाद ही नीरज कुमार की गोली मारकर कर दी गई थी हत्या
फुलवारी शरीफ ,अजीत. सोमवार को फुलवारी शरीफ के रामपुर फरीदपुर पंचायत से स्वर्गीय नीरज कुमार मुखिया की पत्नी रूपा कुमारी ने मुखिया प्रत्याशी के लिए अपनी नामजद की का पर्चा दाखिल किया है. वही स्वर्गीय नीरज मुखिया की पत्नी रूपा कुमारी द्वारा नामांकन दाखिल करने के बाद रामपुर फरीदपुर पंचायत एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है .गौरतलब हो कि रामपुर फरीदपुर पंचायत के मुखिया नीरज कुमार की हत्या चुनावी रंजिश में विरोधियों ने साजिश के तहत कर दिया था.
दरअसल,पटना के फुलवारी शरीफ पर प्रखंड के रामपुर फरीदपुर पंचायत में लगातार तीसरी बार मुखिया निर्वाचित होने के कुछ दिनों बाद ही नीरज कुमार मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बाइक सवार अपराधियों ने नीरज मुखिया को उस समय गोलियों से छलनी कर दिया था जब वह रोज की तरह अपने फरीदपुर बाजार स्थित कार्यालय के बाहर बैठकर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे.
बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने प्रखंड मुख्यालय फुलवारी शरीफ पहुंची रूपा कुमारी ने कहा कि रामपुर फरीदपुर पंचायत की जनता उनके पति स्वर्गीय नीरज मुखिया के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए भारी बहुमत से उन्हें मुखिया पद पर विजय श्री का आशीर्वाद देंगे. उन्होंने कहा की रामपुर फरीदपुर पंचायत के मतदाताओं के आग्रह पर अपने पति के अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए नामांकन करने पहुंची है.
फुलवारी शरीफ प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि रामपुर फरीदपुर पंचायत से रूपा कुमारी ने नामांकन का पर्चा मुखिया प्रत्याशी के लिए दाखिल किया है . नामांकन के पहले दिन एक प्रत्याशी ने ही नामांकन दाखिल किया है . उन्होंने बताया की राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्रों की जांच 10 से 12 मई के बीच होगी. प्रत्याशियों के नाम वापसी की अंतिम तिथि 15 मई निर्धारित है. मतदान 25 मई को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक कराया जायेगा. मतगणना 27 मई को होगी. मतों गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी.