फुलवारी शरीफ(पटना),अजीत . पटना से तमिलनाडु पुलिस के द्वारा ट्रांजिट रिमांड पर एयरपोर्ट से हवाई जहाज के द्वारा दोपहर 2:00 बजे के बाद मनीष कश्यप को तमिलनाडु ले जाया गया . पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मनीष कश्यप ने कहा उन्हें कानून और पुलिस पर पूरा भरोसा है . बिहार के नेताओं पर उन्हें कतई विश्वास नहीं है . उन्हें पॉलिटिकल रूप से फंसाया जा रहा है । उन्होंने कोई गलती नहीं की है। मजदूरों के साथ बिहार के बाहर कैसा सलूक होता है यह किसी से छुपा नहीं है।
हम भी यू ट्यूब चैनल पर वही दिखाया है जो बिहार के मजदूरों और युवकों के साथ बाहर में होता है। कोई भी फर्जी वीडियो वायरल नहीं किया है . इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि बिहार और तमिलनाडु की पुलिस से उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई . मनीष ने साफ कहा की पुलिस प्रशासन पर विश्वास है कानून पर विश्वास है , पर बिहार के नेताओं पर विश्वास नहीं है। अगर बिहार के नेता सही होते तो हमारे राज्य से बाहर मजदूरी करने कोई मजदूर नहीं जाता। एक सवाल के जवाब मे मनीष कश्यप ने कहा कि मैंने कोई ऐसा वीडियो वायरल नही किया है जो गलत है आपको अगर विश्वास नही है तो मेरा पूरा यूट्यूब चेक कर सकते है।
मनीष कश्यप ने कहा कि यह सारे आरोप पॉलिटिकल है मै किसी नेता के साथ नहीं हू .मनीष ने बिहार पुलिस के बारे मे कहा कि बिहार पुलिस या तमिलनाडु पुलिस कोई भी पुलिस मेरे साथ बदतमीजी नही की है। सारे पुलिस मुझसे सही सही ढंग से पेश आ रहे है। वही मनीष ने बताया कि पत्रकार तो पहली बार रिमांड पर लिया जा रहा है। अब आगे देखना यह है कि तमिलनाडु पुलिस मनीष कश्यप को तमिलनाडु ले जाकर क्या पूछताछ करती है।
इससे पहले सुबह सुबह तमिलनाडु पुलिस आदर्श केंद्रीय कारा बेउर जेल से कड़ी सुरक्षा के बारे में मनीष कश्यप को लेकर पटना एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई थी पटना एयरपोर्ट पर कई घंटों तक पुलिस अभिरक्षा में रखने के बाद दोपहर 2:00 बजे के बाद वाली फ्लाइट से तमिलनाडु पुलिस मनीष के शव को लेकर रवाना हो गए .