इमारत शरिया के समर्थन में साथ खड़ा रहूँगा
पटना, अजित। केंद्र सरकार के द्वारा लाये गएवक्फ बिल संशोधन 2024 के खिलाफ इमारत शरिया एवं अन्य धार्मिक केंद्रों के द्वारा चलाए जा रहे मुहिम के समर्थन में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव भी खड़े हो गए. शनिवार को इमारत शरिया प्रधान कार्यालय में पहुंचे सांसद पप्पू यादव ने कहां के केंद्र सरकार के द्वारा लाया गया वक्फ़ संशोधन बिल का तरीका गलत है.
सांसद पप्पू यादव ने कहा कि वक्फ़ बिल लाने से पहले मुस्लिम धार्मिक केंद्रों के लोगों से सरकार को बातचीत करना चाहिए था. उन्होंने सवाल उठाया कि जो बिल को लाकर आप जिनके हक की बात कर रहे हैं उनसे ही सलाह मस्वीरा नहीं किया तो किस तरह से इसे जायज माना जाएगा.
इमारत शरिया में पप्पू यादव ने नाजिम मौलाना शिबली अल कासमी, इंजीनियर फहद रहमानी सहित कई विद्वान लोगों से मुलाकात की और वक्फ़ बिल के संशोधन से होने वाले नुकसान के बारे में पूरी जानकारी हासिल की.
सांसद पप्पू यादव ने इमारत शरिया में मौजूद विद्वान लोगों से कहां किए हुए उनके साथ खड़े हैं और उनकी इस मुहिम में जितनी भी मदद होगी करेंगे. इसके अलावा जेपीसी में जो लोग हैं उन्हें मुसलमान समुदाय के चिंता से वाकिफ कराएंगे और इस बिल के विरोध में अपनी राय देने को कहेंगे.