शराब बेचने का विरोध करना महिला को पड़ा महंगा दो भाइयों ने महिला की कर दी पिटाई

फ़ुलवारी शरीफ

फुलवारी शरीफ, अजीत। गौरीचक थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव में एक महिला को शराब बेचने से मना करना और समझाना काफी महंगा पड़ गया। शराब तस्करों ने महिला की जमकर पिटाई कर दी जिसमें उसका पैर में गंभीर चोट आया है। गौरीचक थाना में शिकायत दर्ज कराने पहुंची महिला सारो देवी ने बीबीपुर गांव निवासी जगदीश पासवान के दो बेटों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है।

पीड़ित महिला ने गौरीचक थाना पुलिस को बताया कि दो सगे भाई धनराज पासवान और चिंटू पासवान शराब बेचने का धंधा करते हैं। इसके अलावा हथियार लेकर लोगों को डराने का काम भी करते हैं। महिला का कहना है कि उन्होंने दोनों भाइयों को शराब का धंधा करने से मना किया और समझाया कि कभी तुम्हारे बाप दादा ने गलत काम नहीं किया है।

इतना सुनते ही दोनों भाइयों ने महिला को जमकर पीट दिया महिला ने अपने पैर पर लगे गंभीर चोट को थाना प्रभारी को दिखाया और कार्रवाई की मांग की। पुलिस का कहना है कि बीवी पुर निवासी महिला छोटा-मोटा दुकान गांव में चलाती है। महिला के आवेदन पर छानबीन की जा रही है।

पुलिस पर हमला पथराव मारपीट मामले में कोली से एक गिरफ्तार :
फुलवारी शरीफ। गौरीचक थाना पुलिस ने कोली गांव से पुलिस पर पथराव मारपीट हमला सरकारी कार्य में बाधा डालने आदि आरोपों में एक युवक को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष लालमणि दुबे के मुताबिक कुछ दिनों पहले एक ई ऑटो रिक्शा चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था। इस दौरान पुलिस पर कोली गांव के कुछ लोगों ने पथराव व पुलिस के साथ मारपीट किया था। इसी मामले में आरोपित किए गए नंदन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।