फुलवारी शरीफ,अजीत. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीडीपी की प्रमुख नेता महबूबा मुफ्ती शनिवार की देर शाम अचानक इमारत शरिया फुलवारी शरीफ पहुंच गई. इमारत शरिया में महबूबा मुफ्ती का स्वागत नायब अमीर शरीयत मौलाना शमशाद रहमानी एवं नायब नाजिम मौलाना सोहेल अहमद नदवी ने किया. इमारत शरिया के नायब अमीरे शरियत मौलाना शमशाद रहमानी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती इमारत शरिया के इतिहास के बारे में जानने समझने यहां पहुंची थी.
उन्हें इमारत शरिया के द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों शैक्षणिक संस्थाओं अस्पताल आदि के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई . इमारत शरिया के पूर्व में रहे अजीम शख्सियतों के बारे में बताया गया. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इमारत शरिया के कार्यों को सराहा और कहा कि बहुत दिनों से इमारत सरिया के बारे में सुना था. यहां आकर बहुत सुकून मिला. उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा लगा कि एक ऐसी संस्था है जो हर तबके के कल्याण और विशेषकर आपदा के समय शिक्षा के क्षेत्र में उच्च शिक्षा के लिए जागरूकता सामाजिक धार्मिक राजनीतिक क्षेत्र में लोगों के हक की आवाज को उठाती है .
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती शनिवार की देर शाम फुलवारी शरीफ के इमारतें शरिया पहुंची। इस दौरान 20 मिनट तक वे इमारत शरिया में समय गुजरने के बाद वापस पटना के लिए निकल गई। पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उन्हें बिहार आ कर बहुत अच्छा लगा है। इमारत ए शरिया की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि यह एक स्वतंत्र इदारा है। उन्होंने कहा कि इमारत ई शरिया द्वारा गरीब बच्चों के लिए स्कूल, कॉलेज और मदरसा चलाए जा रहे हैं, यह काफी पुण्य का काम है।