फुलवारी शरीफ : शांति कायम रखने की कवायद में पुलिस प्रशासनिक व राजनीतिक सामाजिक संगठनों के लोगों की हुई बैठक

फ़ुलवारी शरीफ

फुलवारी शरीफ,अजीत। फुलवारीशरीफ डीएसपी कार्यालय में आयोजित शांति समिति की बैठक में पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने समाज के बुद्धिजीवी वर्ग राजनीतिक गैर राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के लोगों के साथ बैठक की और कई दिशा-निर्देश देते हुए अपील किया गया कि किसी अफवाह पर ध्यान नहीं दिया जाए। एडिशनल एसपी मनीष कुमार सिन्हा ने कहा कि समाज में किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि या असामाजिक तत्वों की करतूत के बारे में पता चले तो तुरंत पुलिस को सूचना दें ताकि समाज के माहौल को बिगाड़ने नहीं दिया जाए। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों की जिम्मेदारी बहुत बड़ी है ताकि यहां के सामाजिक माहौल सामाजिक सौहार्द को कायम रखा जा सके।

समाज में शांति कायम रखने के उद्​देश्य से फुलवारी शरीफ थाना पुलिस ने एक अच्छी पहल किया। इस बैठक में कई लोगों ने इस बात को उठाया की शांति समिति की बैठक में आने वाले सदस्यों और अशांत माहौल के बीच सौहार्द बनाने, प्रशासन को हर तरफ से सहयोग करने वाले लोगों को भी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा प्राथमिकी में नाम दे दिया जाता है । इन सवालों पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि आगे से ऐसा नहीं हो इस बात का ख्याल रखा जाएगा और पुलिस पूरी तरह से जांच करने के बाद ही लोगों का नाम देगी।

पुलिस ने समाज में शांति कायम रखने को लेकर दोनों समुदाय की एक बैठक एएसपी कार्यलाय फुलवारी शरीफ आयोजित किया। जिसमें दोनों समुदाय के कई लोग शामिल हुए। बैठक में एएसपी मनीष और थानाध्यक्ष इकार अहमद ने लोगों को बताया कि सफल समाज के निमार्ण में आप सब को योगदान जरूरी है और इसके लिए जरूरी है कि समाज में शांति व्यवस्था कायम रहे। आप सभी पर दोहरी जिम्मेदारी है। एक की समाज में अमन चैन कायम रखने की दिशा में कार्य करना और दूसरी की वैसे लोगों से सर्तक रहना जो समाज को अशांत करने की दिशा में कार्य करते हैं।

हर धर्म का सम्मान हम करते आये हैं और करते हैं और करते रहेंगे। आप की यह सोच ही समाज में शांति कायम रख सकती है। इसके लिए आप को सर्तक भी रहना होगा। पुलिस आप के साथ है आप स्वयं कानून के दायरे में काेई कार्य करने और इस बात पर भी नजर रखें कि कहीं आप के आस पास कोई ऐसे तत्व तो नहीं जो समाज की शांति को भंग करने का प्रयास कर रहे हैं अगर ऐसा कार्य करते हुए कोई लोग हैं तो आप इसकी सूचना हमें दें पुलिस उनके खिलाफ कारवाई करेंगी मगर आप सब समाज में शांति बनाये रखें।

बैठक में पुलिस ने हल्के में चेतावनी भी दिया कि पुलिस ऐसे तत्वों की पहचान कर चुकी है जो समाज में अशांति फैलाना चाहते हैं मगर इनकी संख्या कम है और शांति पंसद लोगों की संख्या अधिक है इस लिए आप सभी समाज में शांति बनाये रखने में अपना सहयोग दें पुलिस आप के साथ है।बैठक में एडिशनल एसपी मनीष कुमार सिन्हा के साथ बीडीओ मुकेश कुमार थानाध्यक्ष फुलवारी नौबतपुर समेंत चेयरमैन अफताब आलम कई वार्ड पार्षद व बड़ी संख्या में समाजिक संगठनों के लोग राजनीतिक व गैर राजनीतिक गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।