Phulwari sharif: सत्तार मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन में विज्ञान दिवस पर छात्र-छात्राओं ने अपने प्रदर्शन से सबको अचंभित किया

फ़ुलवारी शरीफ

Ajit: इस्लामिया ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के सत्तार मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन, फुलवारी शरीफ में मंगलवार को छात्र- छात्राओं द्वारा “विज्ञान दिवस के अवसर पर कार्यशाला” का आयोजन किया गया. प्रशिक्षुओं द्वारा विभिन्न वैज्ञानिक अवधारणा पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किया गया. जिसका मुख्य उद्देश्य वैज्ञानिक परिवर्तन तथा आवश्यकताएँ थी.

छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक प्रदर्शनी में लगाए गए मॉडल देख अतिथि गण अचंभित रह गए. इस अवसर पर महाविद्यालय के सचिव हाजी खुशीद हसन एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह के साथ-साथ सहायक प्राध्यापकों ने संयुक्त रूप से मार्गदर्शन किया. इस कार्यशाला में अन्य महाविद्यालय तथा विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भ्रमण कर लाभ प्राप्त किया.

इस कार्यक्रम में रविना, नसरीन, मनीषा, कौसर, वन्दना, चन्दन, श्रेयसी, प्रिया, राखी, राहुल, रीतेश तथा पप्पु आदि प्रशिक्षुओं ने भाग लिया. प्रशिक्षुओं को मार्गदर्शन करने में महाविद्यालय के संकाय सदस्यों में मुख्य रूप से अरविन्द कु. सिंह, सुधीर कुमार, मौसम कुमार, राजीव कु. सिंह, गुफ़शन अहमद, कामिनी कुमारी, ममता कुमारी एवं शिवांगी परमार का योगदान रहा .