-मृतक के परिवार को मिले 10 लाख सरकारी मुआवजा
Phulwari Sharif, Ajit: गौरीचक के कंडाप गांव में पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रकाश कुमार ठाकुर की दबंगों द्वारा पिटाई कर मौत के घाट उतारे जाने की घटना के बाद परिवार वालों को सांत्वना देने पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सरकार से पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने, हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने, स्पीडी ट्रायल कर सजा दिलाने एवं 10 लाख सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है. पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रकाश कुमार ठाकुर के घर पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद कुमार जवाहर, चंद्र भूषण ठाकुर ,इंद्रजीत यादव समेत अन्य ने परिजनों को सांत्वना दिया और कहा कि पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने में वे लोग कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
इन लोगों ने कहा कि गरीब परिवार और अति पिछड़ा परिवार से आने वाले पूर्व पंचायत समिति सदस्य को मामूली सी बात पर दबंगों ने पीट-पीटकर मार डाला और सरकार के कोई प्रतिनिधि या स्थानीय जनप्रतिनिधि अब तक पीड़ित परिवार की सुध लेने नहीं पहुंचा है.
मालूम हो कि कुछ दिनों पहले खेत में बकरी भगाने के चलते बकरी के मालिक दबंग लोगों ने पूर्व पंचायत समिति सदस्य 52 वर्षीय प्रकाश कुमार ठाकुर को लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला था. इस मामले में गौरीचक थाना पुलिस ने मुख्य नामजद हत्याअभियुक्त सिद्धनाथ मालाकार की पत्नी और दो बेटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है जबकि अन्य आरोपी अब तक फरार चल रहे हैं.
यह भी पढ़े :-