सत्तार मेमोरियल कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में मानवाधिकार दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित

फ़ुलवारी शरीफ

-जरूरतमंद लोगों को उनके मानवाधिकार के बारे में जानकारी देकर मदद पहुंचाए: हाजी खुर्शीद

फुलवारी शरीफ,अजीत। पटना में शनिवार को इस्लामिया ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के सत्तार मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन में अर्न्तराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर छात्र छात्राओं के द्वारा कई कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस्लामियां ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन हाजी खुर्शीद हसन और कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह एवं वरीय सहायक प्राध्यापको ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को मानवाधिकार के रक्षा करने, इन अधिकारों के द्वारा अपने और जरूरतमंद लोगों की मदद करने बारे में विस्तार से मार्ग दर्शन किया।

वही अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं के द्वारा पोस्टर बैनर, नुक्कड नाटक तथा मानव श्रृंखला आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही मानवाधिकार की प्रासंगिकता पर विचार प्रस्तुत किए गए। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक अरविन्द कुमार सिंह, मौसम कुमार, सुधीर कुमार, समता कुमारी एवं शिवांगी परमार आदि सभी मिलकर स्टूडेंट्स को प्रेरित किये। इस कार्यक्रम में बीए प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।