संपतचक में कार्यपालक पदाधिकारी और सफाई एजेंसी के खिलाफ उप मुख्य पार्षद सहित कई वार्ड पार्षदों ने खोला मोर्चा

फ़ुलवारी शरीफ
  • संपतचक नगर परिषद में पार्षदों के साथ झाड़ू लेकर सड़क पर उतरी उपमुख्य पार्षद
  • साफ सफाई को लेकर सफाई एजेंसी और कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ सड़क पर उतरे पार्षद

फुलवारी शरीफ, अजीत. शनिवार को संपतचक नगर परिषद के आधा दर्जन से अधिक पार्षदों ने सड़क पर उतरकर सफाई एजेंसी और कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया.विरोध जता रहे पार्षदों ने उपमुख्य पार्षद निशा कुमारी के साथ मिलकर वार्ड नम्बर 29 में सामूहिक तौर पर झाड़ू लगाया. उप मुख्य पार्षद निशा कु मारी के साथ कई वार्ड पार्षद सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे जिससे काफी देर तक पटना गया मुख्य मार्ग पर जाम लगा रहा. Mवार्ड पार्षदों ने बताया कि उनके वार्ड में विगत कई दिनों से सफाई नहीं हो रही है। सफाई एजेंसी मनमानी कर रहा है, और कार्यपालक पदाधिकारी की भी कार्यशैली ठीक नहीं है.

वार्ड नम्बर 29 के पार्षद शम्भू पासवान ने नगर परिषद में घोटाले से संबंधित कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने सफाई एजेंसी पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि नगर परिषद का दफ्तर लूट का अड्डा बन गया है.घोटालों के अलावा यहां कुछ नहीं हो रहा है. पार्षद बिक्की कुमार ने कहा कि यहां नगर परिषद में घोर अनियमितता बरती जा रही है.बस केवल वार्डों में काम के नाम पर खनापूर्ती किया जा रहा है. पार्षद आदित्य सफारी ने कहा कि हम सभी पार्षद सफाई एजेंसी से संतुष्ट नहीं हैं। जल नल योजना भी ठप पड़ा है.जनता हमलोगों से सवाल पूछ रही है, अब हम क्या जवाब दें. इसीलिए आज सभी पार्षद मजबूरन झाड़ू लेकर सड़क पर उतरे हैं.

पार्षद अमन कुमार ने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी मनमानी कर रहे हैं. सफाई एजेंसी से हमलोग संतुष्ट नहीं हैं.साफ सफाई को लेकर बहुत परेशानी हो रही है. स्टैंडिंग कमिटी में शामिल पार्षद मानती देवी ने कहा कि मेरी बात भी कार्यपालक पदाधिकारी नहीं सुनते हैं. आज हम सभी इसीलिए विरोध कर रहे हैं.पार्षद शिवशंकर कुमार, जुली देवी, अजय कुमार, राकेश कुमार ने कहा कि सफाई एजेंसी से हमलोग बिल्कुल संतुष्ट नहीं हैं.कई दिनों से साफ सफाई नहीं हो रही है. किसी चीज का लेखा जोखा नहीं है. नगर परिषद में घोर अनियमितता बरती जा रही है. सबकुछ मनमाने ढंग से किया जा रहा है जिसका विरोध हमलोग सामूहिक रूप से कर रहे हैं.

उपमुख्य पार्षद निशा कुमारी ने कहा कि विगत पांच दिनों से किसी भी वार्ड में झाड़ू नहीं पड़ा है. कमिटी में क्या हो रहा है, क्या नहीं हो रहा है. किसी बात की जानकारी ना पार्षदों को दी जा रही है और ना हमें दी जा रही है. पारदर्शिता बिल्कुल नहीं है. सफाई एजेंसी वाले मनमानी कर रहे हैं. मेरी जनता और पार्षद परेशान हैं.मैं अपनी जनता और पार्षदों के साथ खड़ी हूँ.आज हम सब सड़क पर झाड़ू लेकर उतरे हैं. आगे कैसे इन चुनौतियों से निपटना है, उस पर हम सभी विचार विमर्श कर रहे हैं.

संपतचक नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉक्टर अमित कुमार ने बताया कि उन्हें वार्ड पार्षदों के प्रदर्शन की कोई जानकारी नहीं है, वे परीक्षा ड्यूटी में है. उन्होंने कहा कि किसी वार्ड पार्षद को अगर कोई शिकायत है तो हमसे आकर मिल कर बात कर सकते हैं. सफाई एजेंसी सिटी मैनेजर नोडल ऑफिसर को साफ सफाई की जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने कहा कि कोई गड़बड़ी नहीं हो रही है ,सारे काम विभागीय दिशानिर्देश में हो रहा है. संपतचक नगर परिषद अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि कहीं कोई गड़बड़ी नहीं है .सभी वार्ड में सुचारू रूप से साफ सफाई हो रहा है. अगर किसी को कोई शिकायत है तो उनके पास आकर आवेदन दे, उनके आवेदन पर विचार किया जाएगा.