मदर्स इण्टरनैशनल अकादमी में खेल दिवस का आयोजन

फ़ुलवारी शरीफ

Phulwari Sharif, Ajit: मदर्स इण्टरनैशनल अकादमी के बैनर तले विद्यालय के खेल के मैदान में वर्ग तृतीय, चतुर्थं एवम् पंचमवर्ग के विद्यार्थियों का खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल के मैदान में ही बने दर्शक दीर्घा में हजारों की संख्या में अभिभावकगण भी आसीन थे, जो बच्चों का मनोबल तथा उत्साह तालियाँ बजा-बजा कर बढ़ा रहे थे। खेल कूद के शिक्षक कौशल्या सिंह, आलोक सिंह एवम् रोहित कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर लोगो का मन मोह लिया। नृत्य के शिक्षक राम चन्द्र गोल्डर का योगदान भी अविस्मरणीय था।

मुख्य आयोजित प्रतियोगिता के नाम हैं- थ्री लेग्ड रेस, स्लो साइकिल रेस, लॉग जम्प, 400 मी रिले रेस, सैक रेस, 60 मी रेस आदि। मुख्य अतिथिगण ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया। विद्यालय के निदेशक अरशद अहमद ने मुख्य अतिथि को शॉल देकर तथा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थी थे रंजन, विशाल, मुसर्रफ, हमाद, अमन, अनिरूद्ध, रेयान, विशाल, हमज़ा, अकदस, अबू, अयान, अदन, अर्श, पियूष, शबीब, अमायद, असद, इब्राहिम, अयान, आहिल, वासिफ, उमर अब्दुल्ला, अजफर हुसैन, शारिक, मासूक, अनस, लोकेश, समीर, अफजल, आतिस, दानिस, सन्नी, सांतनु, लोकेश, आयुश, अतिफुल, उमर, नबील, ऐमन, फैयाज, हुजैफा, नाजिश, मोज़म्मिल मुआज, आश्विक, ताहिर, सबर, फरहान आदि।

विद्यालय के निदेशक अरशद अहमद ने विद्यार्थियों की प्रतिभा और कौशल की सराहना करते हुए कहा, कि ” विद्यालय में खेल-कूद का आयोजन शिक्षा का एक अहम अंग है। इसका उद्देश्य बच्चों को खेल-कूद से जोड़ना है ताकि वे स्वस्थ रहकर इसे अपने कैरियर के रूप में अपनाकर मुल्क का नाम रोशन कर सकते हैं। प्राचार्या सुप्रिया चटर्जी ने खेलोपरांत विजयी बच्चों में पुरस्कार वितरण किया।