-लगातार अनुपस्थित रहने वाले 2 लिपिक के खिलाफ कार्रवाई का आदेश
-लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाएं – डीएम पटना
फुलवारी शरीफ,अजीत। प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को अचानक पटना के जिलाधिकारी दल बल के साथ पहुंचे । उन्होंने घूम घूम कर प्रखंड व अंचल के सभी विभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागों में लंबित मामलों का तेजी से निपटारा करने का आदेश दिया है । साथ ही उन्होंने छानबीन के दौरान पाया कि 2 लिपिक जिनमें एक का यहां से तबादला हो गया है, दोनों लगातार कई महीनों तक अनुपस्थित रहे हैं। ऐसे में उन पर विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया गया है। इन दोनों के खिलाफ समय से पहले सेवा मुक्त किए जाने की कार्रवाई की बात प्रखंड में चर्चा चल रही थी। पटना जिला अधिकारी का औचक निरीक्षण के दौरान प्रखंड मुख्यालय परिसर में हड़कंप मचा रहा।
उन्होंने यहाँ स्थित लोक सेवा केंद्र, आधार केन्द्र, बाल विकास परियोजना कार्यालय, कार्यक्रम पदाधिकारी(मनरेगा) का कार्यालय, निर्वाचन कार्यालय सहित विभिन्न शाखाओं एवं कार्यालयों का निरीक्षण किया, पदाधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति की जांच की, उनका परिचय प्राप्त किया तथा उनके दायित्वों एवं कार्यों की जानकारी ली। वही बड़ी संख्या में अपनी अपनी समस्याओं को लेकर आए नागरिकों ने जिलाधिकारी के समक्ष समस्याओं व शिकायतों की बौछार लगा दी। कई लोगों ने जिलाधिकारी के समक्ष कहा कि अंचल में बगैर नजराना दिए कोई मोटेशन का काम सीओ व अन्य कर्मचारी नहीं करते हैं।
जिलाधिकारी पटना डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि दाखिल-खारिज अंतर्गत कुल प्राप्त 77,446 आवेदनों में से 73,073 आवेदनों को निष्पादित कर दिया गया है। 4,373 आवेदन निष्पादन हेतु लंबित है। इसमें से 50 आवेदन 63 दिन से अधिक समय से लंबित है। डीएम डॉ. सिंह ने इन आवेदनों को 02 सप्ताह के अंदर निष्पादित करने का निदेश दिया। परिमार्जन के तहत 20,419 आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें 19236 आवेदन को निष्पादित कर दिया गया है। भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र अंतर्गत कुल 4901 आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें 4,854 आवेदनों को निष्पादित कर दिया गया। डीएम डॉ. सिंह ने प्रक्रियाधीन आवेदनों को निर्धारित समय-सीमा के अंदर निष्पादित करने का निदेश दिया।
इसके अलावा 50 मामलों को पाया गया है जो समय के बाद निष्पादित किया गया है। आगे बताया कि करीब चार हजार लंबित मामलों को जल्द से जल्द निष्पादित करने का भी निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि लिपिक कुमार राजन और चंदन सेन के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिया गया है इनके बारे में शिकायत मिली है कि यह लोग लगातार कई माह तक बगैर किसी सूचना के ही अनुपस्थित रहे हैं। वही पत्रकारों से बातचीत के दौरान पटना जिलाधिकारी ने कहा कि निरीक्षण के क्रम में गड़बड़ी पाए जाने पर पूर्व अंचल नाजिर चंदन सेन को निलंबित कर दिया गया है। नाजिर चंदन सिंह के द्वारा अभी तक नजारत का प्रभार नहीं सौंपा गया है।
इसके कारण अंचल कार्यालय का कार्य बाधित है। उनका पदस्थापना प्रखंड कार्यालय दुल्हिनबाजार में है। अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि हर हाल में दाखिल खारिज, मापी, अतिक्रमण कार्य जल्द से जल्द निष्पादन करें। लापरवाही बरतने पर दोषी कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत लक्ष्य के अनुरूप तत्परता से कार्य करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी 201 वार्ड में शत-प्रतिशत घर तक पक्की गली नाली योजना का क्रियान्वयन से पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। निरीक्षण क्रम में फुलवारी शरीफ प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी कर्मी मौजूद रहे।