गौरीचक में घर के तहखाने में चल रहा था वह मिनी गन फैक्ट्री, अवैध हथियार निर्माण करते दो बदमाश गिरफ्तार

फ़ुलवारी शरीफ
  • भारी मात्रा में हथियार बनाने में प्रयुक्त सामग्री बरामद
  • पटना में चल रहा था मुंगेरी पिस्टल कट्टा बंदूक बनाने की अवैध फैक्ट्री

फुलवारी शरीफ अजीत. राजधानी पटना के गौरीचक के गांव में एक अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति अपने घर के तहखाने में अवैध रूप से मुंगेरी पिस्टल कट्टा बंदूक बनाने की फैक्ट्री चला रहा था. पुलिस टीम ने गौरीचक थाना के पियारिया गांव के दीपक सिंह के घर के तहखाने से अवैध हथियार निर्माण करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए बदमाश पहले आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुके हैं. इतना ही नहीं दीपक कुमार सिंह मकान मालिक भी एक माह पहले गौरीचक थाना से आप चेक के मामले में जेल भेजा जा चुका है उसके पास से पुलिस को एक हथियार भी बरामद हुआ था.

वही पुलिस ने पियरिया गांव में दीपक कुमार सिंह के तहखाने से भारी मात्रा में हथियार बनाने में प्रयुक्त सामग्री बरामद किया है . पुलिस के पदाधिकारियों का कहना है कि जितनी सामग्री बरामद हुई है उसमें कम से कम 25 से 30 पिस्टल या अन्य हथियार बनाया जा सकता था . फिलहाल पुलिस टीम पता लगाने में जुट गई है कितने बड़े पैमाने पर अवैध रूप से गन फैक्ट्री में निर्मित हथियारों की सप्लाई कैसे और कहां-कहां होती थी. पुलिस टीम गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ कर रही है. पकड़े हुए दोनों बदमाश मुंगेर के ही रहने वाले हैं जो जेल से छूटने के बाद यहां छुपकर अवैध रूप से गन फैक्ट्री में काम कर रहे थे.

ग्रामीण एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि गौरीचक थाना क्षेत्र के पियरिया गांव में दीपक सिंह के मकान में वर्षों से मीनिंग गन बनाने का काम चल रहा है. उन्होंने इसके लिए एक टीम का गठन कर छापेमारी की. इस छापेमारी में शुक्रवार को पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. उन्होंने बताया कि दीपक सिंह के मकान के तहखाने में गन बनाते हुए मुंगेर निवासी मोहम्मद अहसान 35 वर्ष एवं मोहम्मद चुन्न 30 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने वहां से गन बनाने के डाई मशीन, स्प्रिंग, ब्लेड, बट प्लेट, बेस मशीन और भारी मात्रा में वर्मा बरामद किया है. मकान मालिक दीपक सिंह एक माह पहले ही आर्म्स एक्ट मामले में जेल गया है. पुलिस का यह मानना है कि दीपक सिंह जेल से ही हथियार का सप्लाई करने का काम किया करता है. पुलिस गिरफ्तार लोगों से यह पता लगाने में जुटी है कि अब तक उन लोगों ने हथियार का सप्लाई कहां-कहां और किन-किन लोगों को किया है. पुलिस इस मामले में पूरे गैंग को खंगालने में जुट गई है.