शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ चेतावनी मार्च निकालेंगी महिलायें

फ़ुलवारी शरीफ

सीएम शराबबंदी के समर्थन में खुलकर आई महिलाएं
चाहे कुछ भी हो जाए दुबारा नहीं शुरू होने देंगे बिहार में शराब
बिहार में शराब बन्दी के समर्थन में सड़क पर उतरेंगी, दस हजार महिलाये

Phulwari Sharif, Ajit: खतरा बिहार में शराबबंदी को लेकर घमासान मचा हुआ है पक्ष और विपक्ष ने सदन से लेकर सड़क तक लोग शराबबंदी के खिलाफ और शराब से मरने वाले लोगों के मुआवजे देने के लिए आंदोलन कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ पटना के कुछ ग्रामीण इलाके की महिलाओं ने शराबबंदी को लागू किए जाने की वकालत करते हुए मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को पटना के अकलू चक गाँव में वाहिनी सुधार- अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने ग्रामीण महिलाओं के साथ बैठक किया। जिसमें शराब बन्दी के समर्थन में 29 दिसम्बर को महिलाओं को गांधी मैदान में हो वाली विशाल रैली के लिए आमंत्रित किया गया।

प्रतिभा सिंह ने कहा महिलाओं का कहना है शराबबंदी से समाज में और विशेषकर परिवार और महिलाओं की स्थिति में व्यापक सुधार देखा गया है ऐसी स्थिति में अब बदलाव की कोई गुंजाइश नहीं रह गई है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार से शराबबंदी का अभियान पूरे देश में लोगों को जागरूक करने का काम करेगा। वाहिनी सुधार से जुड़ी जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की नेता यास्मीन ने बताया की महिलाओं ने शराब बन्दी के समर्थन में अपना उत्साह दिखाया है।

महिलाओं का कहना है कि हम सभी शराब से परेशान थे जिन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराब के माहौल से आजादी दिलाई। सभी महिलाओं का एक स्वर में कहना है की अब फिर से शराब की दुकानें नही खुलने नहीं देंगे, चाहे अपनी जान ही क्यों नहीं देनी पड़े। बैठक में नेहा ,यास्मीन ,आफरीन , मुन्नी देवी, मधु देवी, रीता देवी इत्यादि बड़ी संख्या में महिलाओं उपस्थित रही।