सीओ ने कहा एक दर्जन गंभीर मामलों को अगले जनता दरबार में किया जाएगा निपटारा
बगहा/ जेपी श्रीवास्तव। पश्चिम चंपारण के चौतरवा थाना परसर में शनिवार को बगहा एक अंचल के सीओ अभिषेक आनंद के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन हुआ। इस दौरान थाना के थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव, सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी कृष्णनंदन कुमार सिंह, राजस्व कर्मचारी ललितेश्वर शर्मा भी मौजूद रहे।
इस दौरान सीओ अभिषेक आनंद ने बताया की चौतरवा थाना क्षेत्र के कौलाची, पतीलार, लगूनाहा चौतरवा, अहिरवालिय, बहुआरवा रतवल समेत एक दर्जन गांवों से पहुंचे किसानों ने सीओ को भूमि से संबंधी मामलों की निपटारे के लिए आवेदन दिया। सीओ ने दिए गए आवेदनों को बारी बारी से पढ़कर एक एक कर फरियादियों से सभी की फरियाद सूनी। सीओ ने भूमि से संबंधी मामलों की गंभीरता से देखते हुए छोटे बड़े पांच मामलों की निपटारा किया।
उन्होंने बताया की एक दर्जन गंभीर मामलों को अगले जनता दरबार में निपटारा करने की बाते कही। वही अन्य मामलों के लिए पैमाईश कराने तथा भूमि से संबंधी दोनो पक्षों को दूसरे जनता दरबार में कागजात प्रस्तुत करने का दिशा निर्देश दिया। बताया की जिस व्यक्ति के पास भूमि से संबंधित कागजात प्रस्तुत नहीं किया जायेगा। और दूसरे व्यक्ति के पास संतोष जनक कागज प्रस्तुत किया जायेगा। उस व्यक्ति के पक्ष में निपटारा किया जा सकता है। इस लिए भूमि से संबंधित पक्ष विपक्ष कागजात के साथ लगाई जा रही जनता दरबार में अवश्य प्रस्तुत करे। ताकि विवादों को समझने में सहूलियत होगी।