Bagaha/JP Srivastava: पश्चिम चंपारण अंतर्गत बगहा एक प्रखंड के पतिलार पंचायत में सामुदायिक शौचालय, आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन तथा नाली का शिलान्यास बगहा एक प्रखंड के बीडीओ कुमार प्रशांत, पंचायत की मुखिया पायल कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि डा.अभिषेक मिश्रा, बगहा एक के चिकित्सा प्रभारी डा.एसएन महतो ने सयुक्त रूप से किया। साथ ही बीडीओ कुमार प्रशांत व मुखिया पायल कुमारी मिश्रा ने लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत चयनित लाभार्थियों तथा उपस्थित सकड़ों लोगों को जागरूक किया। लोगों को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा की सरकार लोगों को 12 हजार रूपये शौचालय बनाने के लिए दे रही है। ताकि लोग खुले में शौच नही कर अपनी सरकार द्वारा बनाई गई शौचालय में शौच करे। इसके बावजूद भी लोग इज्जत- हया गवाकर सड़कों तथा खुले मैदान में शौच कर रहे है। उन्होंने ग्रामीणों से खुले में शौच नही करने का नसीहत दिया।
डा.सूर्यनारायण महतो ने भी ग्रामीणों को खुले में शौच करने पर विभिन्न तरह की उत्पन्न होने वाली बीमारियों के संबंध जानकारी दिया। थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने भी स्वच्छता अभियान की सफलता के साथ साथ खुले में शौच नही करने की नसीहत दिया।
तीन लाख में हुआ सामुदायिक शौचालय का जीर्णोद्वार
मुखिया पायल कुमारी मिश्रा ने बताया कि पतिलार स्थित बाजार लगता है। बाजार करने आने वाले लोगों समेत गांव के लोगों को भी शौच करने में अब परेशानी नहीं होगी। इसके पूर्व बाजार अथवा आस पास के लोगों को शौच करने में परेशानी होती थी।
पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 42 का उद्घाटन तथा नाली का शिलान्यास पतिलार मुखिया पायल मिश्रा, बीडीओ कुमार प्रशांत, सीडीपीओ कुमारी मधुलता ने सयुक्त रूप से किया। इस दौरान उद्घाटन समारोह के बाद कार्यरत आंगनबाड़ी सेविका नीता देवी को सौप दिया। सीडीपीओ ने मधुलता सेविका नीता देवी को कई दिशा निर्देश दिया।
पीएम आवास योजना के लाभुकों पर होगी करवाई
बीडीओ कुमार प्रशांत ने संबोधन में लाभुकों को हिदायत देते हुए कहा की पीएम आवास योजना के तहत आवास नही बनाने वाले लाभुकों के विरुद्ध करवाई किया जा सकता है। इसके लिए आवास सहायको को चिन्हित करने का निर्देश दिया। कहा की सरकार घर बनाने के लिए राशि उपलब्ध करा रही है। कुछ लोग ऐसे है जो राशि का उठाव कर अभी तक घर नहीं बना पाए है। उनके विरुद्ध करवाई किया जा सकता है। उन्होंने कम से कम एक घर बना लेने की नसीहत दिया है।
इस अवसर पर अभय कुमार उपाध्याय, अशोक राव, प्रमुख प्रतिनिधि पारस बैठा, राजस्व कर्मचारी इंद्रजीत कुमार, पंचायत सचिव रामचंद काजी, कार्यपालक सहायक विकास कुमार, पंचायत रोजगार सेवक रघुनाथ प्रसाद, लेखापाल नीतीश मधुकर, किसान समन्यवक महेंद्र कुशवाहा, आवास सहायक गुंजन कुमार समेत सैकड़ों ग्रामीण मौके पर उपस्थित रहे।