- हरी झंड़ी दिखा मंत्री ने मालवाहक गाड़ियों को किया रवाना
Bagha/Bijay Pathak : भारत नेपाल सीमा पर वाल्मीकि नगर से कस्टम कार्यालय की सुविधा आज बहाल कर दी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने सिलापट्ट का अनावरण और मालवाहक गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर भारत नेपाल दोनों देशों के बीच निर्यात की शुरुआत की। इस अवसर पर दोनों देशों के हजारों की संख्या में ग्रामीण और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सीमा क्षेत्र के समीपवर्ती क्षेत्र के लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग आज पूरी हो गई। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि भंसार की सुविधा बहाल होना क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर राज्य सभा सांसद सतीश चंद्र दुबे बगहा विधायक राम सिंह रामनगर विधायिका भागीरथी देवी मधुबनी प्रखंड प्रमुख विजया सिंह गरिमा देवी सिकारिया के अलावा कस्टम विभाग वरीय अधिकारी मौजूद रहे।