बगहा चीनी मिल में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हुआ डोंगा पूजन, पेराई कार्य का किया शुभारंभ
Bagha / Bijay Patha : तिरुपति सुगर्स लिमिटेड बगहा में गुरुवार को विधिवत पूजा अर्चना के साथ गन्ना पेराई का शुभारंभ हो गया। चीनी मिल के प्रबंध निदेशक दीपक यादव ने बनारस से आये आचार्यों के मंत्रोच्चार के बीच हवन पूजन किया। इस अवसर पर भारी संख्या में गन्ना किसान शामिल हुए। अनेकों सम्मानित अतिथियों के साथ एमडी ने डोंगा पूजा के बाद डोंगा में गन्ना डालकर विधिवत पेराई सत्र का शुभारंभ किया।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित दर पर गन्ना मूल्य का भुगतान विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी समय से किया जाएगा। किसानों को गन्ना आपूर्ति में कोई असुविधा न हो इसके लिए कलेंडर सिस्टम से चालान निर्गत किया जा रहा है. जिसकी सूचना सभी किसानों को उनके मोबाइल नंबर पर भेजा जा रहा है। वर्तमान में छोटे किसानों को विशेष सुविधा का भी प्रावधान किया गया है। इस वर्ष पेराई का लक्ष्य एक करोड़ क्विंटल निर्धारित किया गया है। इसके लिए प्रतिदिन एक लाख क्विंटल गन्ना पेराई किया जाएगा। विगत वर्ष 81 लाख 93 हजार क्विंटल गन्ना पेराई किया गया था। विगत वर्ष का लक्ष्य 1 करोड़ क्विंटल का था. लेकिन गन्ना में रोग लगने की वजह से पेराई लक्ष्य के पूर्व मिल को बंद होना पड़ा। इस वर्ष पिछले सीजन से अच्छी पैदावार की संभावना है।
किसानों को उत्तम वैरायटी बीज उपलब्ध कराया गया है। जिससे पेराई और भी बेहतर होगी। गन्ना महाप्रबंधक बीएन त्रिपाठी ने बताया कि क्षेत्र में 15023 व 14201 वैरायटी बावग किया जा रहा है. जिससे उत्पादन में और भी बढ़ोतरी होगी. किसानों को सरकारी रेट पर नए गन्ना के बीज दी जाएगी. किसान उन्नत बीज के लिए अपने सीडीओ व सुपरवाईजर से संपर्क स्थापित करें। उन्होंने वैज्ञानिक तकनीक से गन्ना बुआई पर जोर दिया। बताया बगहा चीनी मिल की क्षमता बढ़ी। बगहा तिरुपति सुगर्स मिल ने वर्तमान सत्र में चीनी मिल की पेराई क्षमता बढ़ा दी है। अब पेराई एक लाख क्विंटल प्रतिदिन होगा. इस सीजन में प्रबंधन द्वारा पेराई का लक्ष्य एक करोड़ क्विंटल रखा गया है। जिससे किसानों को भी काफी सहूलियत होगी।
सड़क जाम से निजात के लिए प्रशासन से की गयी है मांग
बगहा चीनी मिल के एमडी दीपक कुमार यादव ने शहर में जाम की समस्या से निपटने के लिए स्थानीय प्रशासन से व्यवस्था करने की मांग की। उन्होंने बताया कि बगहा स्टेशन चौक से चीनी मिल जाने वाले रास्ते में रेलवे भूमि पर दुकानदारों द्वारा जगह-जगह अतिक्रमण कर लिया गया है। जिसके चलते सड़क संकीर्ण हो गयी है। उन्होंने अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की. ताकि शहर को जाम की समस्या से निपटा जा सके। वही बगहा एक की तरफ से आने वाली वाहनों को मलपुरवा होते हुए एक नंबरा रास्ते की तरफ से लाया जायेगा। जिससे जाम की समस्या से राहत मिलेगी।