बगहा/प्रतिनिधि : पश्चिम चंपारण जिला के चौतरवा थाना क्षेत्र के बरिआरवा गांव में एक युवती का वीडियो फेसबुक पर वायरल करने के मामले में चौतरवा पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने दर्ज एफआईआर के आलोक में बताया कि बरिआरवा गांव निवासी भिच्छू दुबे के 25 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार दुबे ने अपने फेसबुक आईडी से अपने ही गांव के एक युवती का फोटो तथा वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है।
सोशल मीडिया से जुड़े लडकों ने भद्दी भद्दी कॉमेंट्स कर रहे है। तथा मजाक उड़ा रहे है। उन्होंने बताया की युवती के पिता ने 13 जून को सुबह में फेसबुक आईडी खोला तो देखा कि मेरी बेटी का फोटो तथा वीडियो वायरल हो रहा है। तथा लोग भद्दी भद्दी कॉमेंट्स कर रहे है।
इसकी शिकायत जब युवती के पिता ने सुधीर कुमार दुबे के पिता से करने गए तो गाली गलौज करने लगे साथ ही युवती का स्नान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर डाल देने की धमकी देने लगे। यहां तक कि वीडियो नही डालने के शर्त पर युवती के पिता से रंगदारी के रूप में चार लाख रूपये की मांग करने लगे।
युवती के पिता ने बताया कि मेरी बेटी को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर डाला गया है। ताकि समय रहते विवाह करने में बाधा उत्पन हो सके। बताया कि इस मामले में मेरा पूरा परिवार सदमे में है। तथा युवती का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। इस संदर्भ में चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि युवती के पिता के आवेदन पर सुधीर कुमार दुबे समेत तीन लोगों को नामजद किया जा चुका है। पुलिस आरोपित युवक की फेसबुक आईडी को जांच कर रही है।