बगहा/सुमंत कुमार। लगातार नेपाल और नेपाल के पोखरा मे हुई झमाझम बारिश से गंडक नदी में जल वृद्धि होने और बाढ़ की आशंका बढ़ने लगी है। वहीं गंडक नदी के जलग्रहण क्षेत्र में पानी का दबाव देखते हुए वाल्मीकि नगर बैराज से ढाई लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज कर दिया गया है।
जिसके साथ ही गंडक दियारा क्षेत्र में लगी फसलें बाढ़ की चपेट में आ गयी है। वहीं जिला प्रशासन के निर्देश पर बगहा क्षेत्र में गंडक नदी के विभिन्न कटाव स्थलों पर अभियंता तैनात हैं और चौकसी में जुटे हुए हैं। पीपी तटबंध पर भी अभियंता मौसमी मजदूरों के साथ मुस्तैद हैं।
बाढ़ अंचल पडरौना के अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि वाल्मीकि नगर बराज से दो लाख पचास हजार क्यूसेक पानी गंडक नदी में छोड़ी गई है। बालू भरे बोरे का भंडारण आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए किया गया है।