चौतरवा में पुलिस ने कार सहित 130 लीटर अंग्रेजी शराब को बरामद किया, चालक भी गिरफ्तार, यूपी से बिहार आ रही थी शराब की बड़ी खेप

बगहा

बगहा,प्रतिनिधि। पश्चिम चंपारण जिला के चौतरवा पुलिस ने सोमवार की रात्रि में वाहन जांच के दौरान एक कार पर लदी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप कार सहित बरामद करते हुए कार चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जाता है की चौतरवा धनहा मुख्य मार्ग के बीच रोहुआ नाला के समीप पुलिस चेकपोस्ट पर चौतरवा थाना की एएसआई गुलजारी नंदा ने पुलिस बल के साथ 10.30 बजे रात्रि में यूपी से बिहार की ओर जाने वाली सभी वाहनों की बारी बारी से जांच कर रहे थे।

इसी क्रम में यूपी 64 जेड 1777 नंबर की एक कार पर यूपी निर्मित अंग्रेजी शराब की 676 बोतल एटपीएम की तथा 24 बोतल आरएस की कुल 130 लीटर अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप लेकर जा रहा था। पुलिस ने उक्त कार को रोकने की प्रयास किया। परंतु कार चालक कार लेकर भागने का प्रयास किया। तत्पर पुलिस ने मौके पर ही रोक लिया।

जांच के क्रम में भारी मात्रा में शराब पाया गया। इस कार का चालक चौतरवा थाना क्षेत्र के बसवरिया निवासी सरफराज अंसारी के रूप में पुलिस ने पहचान करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। इस संदर्भ में चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि शराब के साथ कार को जब्त कर लिया गया है। कार चालक सरफराज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सरफराज अंसारी के बयान पर इस कारोबार में शामिल अन्य पांच लोगों के विरुद्ध स्थानीय थाना में कांड संख्या 263/22 दर्ज किया गया है। चालक को मंगलवार को बगहा जेल भेजा गया। अन्य पांच लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस विभिन्न ठिकानों पर छापामारी कर रही है। जल्द ही सभी को बारी बारी से गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।