बगहा, बीपी प्रतिनिधि। एंकर मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। यही मौसम में परिवर्तन लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। कारण की टायफायड और मलेरिया का प्रकोप इस कदर बढ़ा है कि एक दिन में 50 से 60 मरीज अस्पताल में इलाज कराने पहुंच रहे हैं और अस्पतालों में मरीजो की लंबी कतार लग रही है।
मौसम में बदलाव लोगों को बीमारियों की तरफ धकेल रहा है। अस्पताल में सर्दी, बुखार और बदन दर्द से पीड़ित मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गई है और एक दिन में 50 से 60 मरीज अस्पताल का रुख कर रहे हैं। आलम यह है कि अस्पताल वायरल पीड़ितों से भरा रह रहा है।
दरअसल कभी तेज चिलचिलाती धूप तो कभी आसमान में बादल छाए रहने से मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि अनुमंडलीय अस्पताल में सिर्फ 21 अगस्त को सर्दी, बुखार और बदन दर्द से पीड़ित तकरीबन 50 मरीज इलाज कराने पहुंचे जिससे अस्पताल में लंबी कतार लग गई। इन मरीजों में बच्चे, बुजुर्ग व युवा सभी श्रेणी के लोग शामिल हैं।
अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक तारिक नदीम ने बताया कि बदल रहे मौसम की वजह से मलेरिया व डायरिया समेत टायफायड के मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गई है और भारी संख्या में मरीज इलाज कराने के लिए पहुंच रहे हैं। इन सभी मरीजो का इलाज भी किया जा रहा है। डॉक्टर ने बताया कि मौसम परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए खान-पान समेत साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।