बगहा में 17 मई से गायब लोरिक यादव का मिला शरीर का कंकाल, जांच में जुटी पुलिस

बगहा

बगहा/प्रतिनिधि : बगहा पुलिस जिला के बथुवरिया थाना के बिसुनपुरवा गांव के पास गन्ने केेेे खेत गुरुवार को एक कंकाल मिला। कंकाल मिलने की सूचना पर पूरे गांव में अफरा तफरी का माहौल हो गया। गांव के सभी लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। कंकाल के पास टी शर्ट और जींस से लोगों ने उसकी पहचान कर लिया। बताया जा रहा है कि यह नर कंकाल है कपड़े से पता चल रहा है कि गांव के साधु यादव का पुत्र लोरिक यादव (28) की है। इधर लोरिक का कंकाल मिलतेे ही लोरिक का मित्र कृष्णा साह (26) अपनेेे आप को पुलिस के हवाले कर दिया है।

17 जून को गायब हुआ था लोरिक
लोरिक अपने दोस्त कृष्णा साह के साथ हिमाचल में लकड़ी मिस्त्री का काम करता था। परिजनों ने बताया कि कुछ ही दिन पहले लगभग 10 जून को दोनों दोस्त हिमाचल प्रदेश से घर आए थे। 17 जून की रात में कृष्णा साह लोरीक को लेने के लिए 17 जून को बाइक लेकर पहुंचा था। दोनों दोस्त बाइक से सवार होकर लोरिक के घर से निकले थे। लेकिन उसके बाद लोरिक घर नहीं पहुंचा। काफी खोजबीन के बाद 19 जून को परिजनों ने गुमशुदगी का मामला थाना में दर्ज करा दिया।

दोस्त की तलाश करने के लिए रोज पहुंचा था किशुन
17 जून के बाद लोरिक के परिवार वालों लगातार लोरिक का तलाश कर रहे थे। इधर कृष्णा चेहरे पर मायूसी लिए हुए। दोस्त की तलाश में लगातार लोरिक के परिजनों का मदद कर रहा था। दोस्त के परिवार वालों को समय-समय पर सांत्वना दे रहा था । मृत युवक की शादी 5 वर्ष पहले बगहा शास्त्रीनगर में हुई थी। पत्नी मधु देवी तथा 3 वर्षीय बच्ची को अपने पीछे छोड़ गया है। मृत युवक जीविकोपार्जन के लिए फर्नीचर बनाने का काम करता था। मौके पर पहुची पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है। वही कंकाल का डीएनए टेस्ट भी होगा।