Bagaha/JP Srivastava: पश्चिम चंपारण के चौतरवा – रतवल मुख्य पथ के बिच पतिलार कारखाना टोला के पास बुधवार की देर शाम में गन्ना से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलटने से गन्ना से दबकर एक महिला समेत तीन बच्चो की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। इन चारों के शवों का पोस्टमार्टम प्रशासनिक स्तर पर करा लिया गया है। प्रत्यक्षदर्शी कारखाना टोला निवासी रामजी यादव के मुताबिक यह ट्रक धनहा के तरफ से बगहा चीनी मिल में गन्ने की आपूर्ति के लिए जा रहा था। यह ट्रक दो दिन से पतिलार महादलित बस्ती के पास खराब था। काफी मशक्कत के बाद बुधवार को इस ट्रक को ठीक कराने के बाद चीनी मिल के शाम 7 बजे के लगभग चला था। महज 700 मीटर आगे बढ़ने पर ट्रक चर चर कर रहा था।
उन्होंने बताया की गन्ना लदा ट्रक लेफ्ट साइड में काफी झुका हुआ था। ट्रक की हाव भाव देखकर कुछ लोग भाग कर दूर चले गए। इसी क्रम में चैनपुर गांव से श्राद्ध कर्म में खाना खाकर पतिलार स्थित मिश्रौली टोला निवासी विजयी डोम के 6 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी, प्रीति कुमारी उम्र 5 वर्ष, विजयी डोम की पत्नी लालमुनि देवी उम्र 35 वर्ष के अलावा लालबाबू डोम की 10 वर्षीय पुत्र टिंकू डोम विपरीत दिशा की ओर से एक साथ अपने घर जा रहे थे। इसी क्रम में ट्रक लेफ्ट साइड में पलट गया। जिससे चारो एक महिला समेत बच्चे दब गए। इस घटना के बाद लोगो में चीख पुकार मच गया। ग्रामीणों तथा जेसीबी मशीन के सहयोग से सभी को बाहर निकाला गया। सड़क जाम हो गया। गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। हंगामा होते रहा। बुधवार की रात्रि 12 बजे के बाद आवागमन बहाल हुआ।
घटना के दूसरे दिन गुरुवार की सुबह में फिर एक बार ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा होकर सड़क को जाम कर मृतकों की परिजनों को मुआवजा के लिए सरकार से मांग करने लगे। इसी बीच बगहा एक प्रखंड बीडीओ कुमार प्रशांत, चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव, पतिलार के मुखिया प्रतिनिधि डा. अभिषेक कुमार मिश्र की सयुक्त पहल पर सड़क जाम को हटाया गाय। मृतकों के परिजनों से मिलकर बीडीओ व मुखिया प्रतिनिधि ने सरकारी मुआवजा दिलाने का दिया भरोसा
जब बगहा एक के बीडीओ कुमार प्रशांत और मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक मिश्र के साथ साथ पत्रकारों ने महादलित बस्ती में मृतकों के परिजनों से पूछताछ करने पहुंचे तो परिजनों में चीख पुकार मच गया। बीडीओ कुमार प्रशांत ने मृतक के परिजनों को तीन- तीन हजार रूपये, पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20-20 हजार रूपये तथा परिवहन विभाग के द्वारा मिलने वाली सरकारी लाभ योजना के तहत 5 पांच- पांच लाख रूपये दिलाने का आश्वासन बीडीओ कुमार प्रशांत तथा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने दिया।
बोले थानाध्यक्ष: सभी मृतकों की पोस्टमार्टम परिजनों के सहयोग से करा लिया गया है। ट्रक चालक और ट्रक पर मृतकों के परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन पर एफ आई आर दर्ज किया जायेगा। ट्रक को जब्त कर लिया गया है। सरकार द्वारा मिलने वाली एक्सीडेंटल मुआवजा दिलाने के प्रयास किया जायेगा।