पतिलार के स्वर्ण व्यवसाई के दुकान में अज्ञात चोरों ने गेट व शटर काटकर लाखों की आभूषण चोरी

बगहा

Bagaha/JP Srivastava: पश्चिम चंपारण जिला चौतरवा थाना क्षेत्र के पतिलार में दीपक कॉम्प्लेक्स स्थित मां विंध्यवासिनी ज्वेलर्स की दुकान से बुधवार की मध्यरात्रि में अज्ञात चोरों ने 18 लाख रूपये की आभूषण समेत 80 हजार रूपये नकद चोरी करने की मामला प्रकाश में आया है। इस दौरान स्वर्ण व्यवसाई शत्रुघ्न सोनी ने चौतरवा थाना की पुलिस को सूचना दिया है। स्वर्ण व्यवसाई शत्रुघ्न सोनी लगुनहा गांव के निवासी है। शत्रुघ्न सोनी ने बताया की बुधवार की देर शाम में दुकान बंद कर अपने घर लगुनहा चला गया। सुबह में जानकारी मिली की दुकान का शटर टूटा हुआ है। सभी आभूषण गायब है। जानकारी मिलते ही दुकान पर आया तो देखा। इसकी जानकारी चौतरवा पुलिस को दिया गया।

पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल किया। पुलिस ने दीपक कॉम्प्लेक्स की मेन गेट पर ताला लगा दिया है। स्वर्ण व्यवसाई शत्रुघ्न सोनी ने बताया की लगभग 18 लाख रूपये की आभूषण समेत 80 हजार रूपये नकद भी चोरों ने चुरा लिया है। उन्होंने बताया कुछ आभूषण ग्राहकों का था। चोरों ने सीसीटीवी कैमरा की हार्डिक्स समेत सीसीटीवी की अन्य समान भी लेते गए है। ताकि कोई साक्ष्य नहीं मिल सके। यदि सीसीटीवी की सामग्री बचा रहता तो शायद चोरों की पहचान कर लिया जाता।

इस संदर्भ में चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि पुलिस विभिन्न एंगल से जांच कर रही है। परंतु पीड़ित के द्वारा आवेदन अभी तक नही दिया है। आवेदन मिलने पर आवश्यक करवाई किया जायेगा। जल्द ही इस चोरी की घटना ने शामिल चोरों को पकड़ लिया जाएगा। –चौतरवा और पतिलार में एक माह के अंदर 10 बाइक की हुई चोरी –बताया जाता है चौतरवा और पतिलार में एक माह के अंदर 10 बाइकों की चोरी चोरों ने कर लिया है।