Bagaha/JP Srivastava : पश्चिम चंपारण अंतर्गत बगहा 1 प्रखंड के लगूनाहा चौतरवा पंचायत स्थित कॉमन प्लाट परिसर में मंगलवार को सांसद का जिला स्तरीय जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस जनता दरबार में विभिन्न विभाग की अधिकारी तथा कर्मी मौजूद रहे। सांसद सुनील कुमार ने इस दौरान बताया कि विभिन्न विभागों की अधिकारियों के पास लगभग 200 आवेदन जमा हुआ है। जिस पर बारी बारी से एक एक व्यक्ति को बुलाकर पूछताछ किया गया। इसके बाद जामा हुए सभी आवेदनों पर निपटारा किया जाएगा। वही मनरेगा के कर्मी इस जनता दरबार में उपस्थित नहीं देख कर विभाग के अधिकारी को बाल्मीकि नगर सांसद सुनील कुमार ने फोन के माध्यम से फटकार लगाते हुए कार्रवाई की बात कही।
जनता दरबार में उपस्थित बाल्मीकि नगर के सांसद सुनील कुमार से लगुनहा चौतरवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि आनंद शाही ने बगहा एसडीपीओ कैलाश प्रसाद के विरुद्ध शिकायत दर्ज करते हुए कहा कि बगहा के एसडीपीओ कैलाश प्रसाद भ्रष्टाचार में लीन है। इनको जल्द से जल्द हटाना जाना चाहिए। बात सुनते ही सांसद सुनील कुमार ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
बताया जाता है कि इस जनता दरबार में स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस विभाग, मनरेगा विभाग, पी एच डी विभाग, कृषि विभाग, बिजली विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, आंगनबाड़ी समेत विभिन्न विभाग समेत 18 काउंटर बनाया गया था। सभी काउंटरों पर आवेदकों द्वारा बारी बारी से आवेदन जमा कराई गई। जिसका निदान एक सप्ताह के अंदर किया जायेगा।
बताया जाता है कि बगहा एक प्रखंड के दर्जनों वार्ड सदस्यों ने सांसद सुनील कुमार को ज्ञापन देते हुए बिहार सरकार के नीतीश कुमार तथा मुखिया पर मनमानी करने का आरोप लगाया वार्ड सदस्यों की टीम ने कहा कि यदि हम लोग के ज्ञापन पर सुनवाई नहीं होती है तो हम लोग चरणबद्ध आंदोलन करने पर उतारू होंगे। इस अवसर पर सीओ अभिषेक आनंद समेत विभिन्न विभाग अधिकारी तथा कर्मी उपस्थित रहे।