बगहा-02 अंचल के खरहट में 15 एकड़ भूमि चिन्हित, अंतिम चरण में भूमि हस्तानांतरण की प्रक्रिया

बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा। बिहार राज्य अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के निदेश के आलोक में जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार से अनुमोदित योजना अंतर्गत अनुसूचित जनजाति वर्ग के 480 छात्र-छात्राओं के आवासीय सुविधा वाले एकलव्य मॉडल आवासीय उच्च विद्यालय का निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ है।
इससे क्षेत्र के जनजातीय छात्र-छात्राओं को अत्यधिक लाभ होगा और उच्च विद्यालय तक की पढ़ाई उपर्युक्त विद्यालय के माध्यम से कर सकेंगे। इससे जनजातीय वर्ग के बच्चों का शैक्षणिक विकास और भविष्य उज्जवल होगा। उपर्युक्त परिप्रेक्ष्य में जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में एकलव्य मॉडल आवासीय उच्च विद्यालय को भूमि उपलब्धता की समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में अपर समाहर्ता पश्चिम चम्पारण नंद किशोर साह ने बताया कि बगहा-02 अंचल के खरहट में 15 एकड़ भूमि को चिन्हित करा लिया गया है तथा भूमि हस्तानांतरण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित भूमि जल स्रोतों से आच्छादित नहीं है।
यह भूमि सैरात, भू-दान, भू-हदबंदी, मंदिर, मस्जिद एवं अन्य विवादों से मुक्त है। डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ने निदेश दिया कि एकलव्य मॉडल आवासीय उच्च विद्यालय के निर्माण को प्रस्तावित भूमि का हस्तानांतरण अविलंब पूर्ण करा लिया जाय। भूमि हस्तानांतरण उपरांत तीव्र गति से एकलव्य मॉडल आवासीय उच्च विद्यालय का निर्माण कराने की कार्रवाई प्रारंभ करें। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अनिल कुमार, अपर समाहर्ता नंदकिशोर साह व अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।