Danapur, Ajit : रुपसपुर थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रैक किनारे से एक युवक का शव बरामद किया गया है। मृतक दीपक सोनी पिता स्वर्गीय पारस साव आरा के सरैया के मूल रूप से निवासी है,दानापुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर में किराये के मकान धीरज केसरी के यहाँ रहते थे।

अपराधियों ने चेहरे का स्किन निकाल कर निर्मम हत्या कर दिया हैं। वही रुपसपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है। परिजनों में रो – रो कर बुरा हाल है। मृतक के परिजनों ने बताया कि किसी ने निर्मम हत्या कर फेंक दिया है। हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है। रुपसपुर थानाध्यक्ष रामानुज राम ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या प्रतीत होता है, मृतक के शरीर पर कई जख्म के निशान पाया गया है। जांच की जा रही है।

