बेतिया खिरिया घाट के हाट सरैया में घर का ताला तोड़कर लाखो की चोरी

बिहार

Bettiah/Awadhesh Kumar Sharma : पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत बेतिया पुलिस के खिरिया घाट हाट सरैया का है, उल्लेखनीय है कि खिरिया घाट हाट सैरया, बैरिया प्रखंड निवासी उमेश चौधरी, पिता रामधारी चौधरी के घर में चोरी का आवेदन बैरिया थाना को 1 नवंबर 2022 को दिया है। उन्होंने अपने आवेदन में बताया कि 29 अक्टूबर 2022 को अपने परिवार सहित भितहाँ गांव (ससुराल) में गए, 2 दिन पश्चात 31 अक्टूबर की रात 8:00 बजे घर वापस आए तो

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

उन्होंने देखा कि घर के दरवाजा का ताला टूटा हुआ है और घर में रखे सामान इधर-उधर फेंके हुए हैं तथा लॉकर में रखे गहने व नगद चुरा लिए गए हैं। लॉकर में रखे गहने लगभग चार लाख से अधिक मूल्य एवं नगद लगभग छव लाख से अधिक की चोरी हुई हैं। इन सारी घटना का रिकॉर्ड घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद है। जिसकी मदद से पुलिस प्रशासन चोरी की गई घटना का उद्भेदन कर सकती है। आवेदन में उन्होंने उपर्युक्त घटना की जांच कर शीघ्र कार्रवाई करने एवं नगद व गहनें की वापस करने की मांग है।

उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में चोरी जैसी घटना का सिलसिला आए दिन बढ़ता जा रहा है। विगत एक वर्ष पूर्व यहां के लगभग तीन चार घरों में चोरी जैसे घटना को अंजाम दिया जा चुका है। प्रशासन तो यहां गस्ती करती है परंतु उस गस्ती का खौफ इन चोरों में नहीं दिखता, चोर बेखौफ होकर वेधड़क चोरी की घटना को अंजाम देते रहते हैं। चोरी जैसे घटना की समस्या बढ़ती जा रही है।