Purnia, Rajesh Kumar Jha: विगत दिनों दालकोला चेकपोस्ट पर मधनिषेध और कृषि विभाग की संयुक्त वाहन जांच के दौरान खाद से लदे दो बड़े ट्रक को रोककर जांच करने के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी को कोई भी कागज सही नहीं मिला. जिससे सारा खाद अवैध पाया गया.जिला कृषि पदाधिकारी ने जब ट्रक को खाली करवाया तो दोनों ट्रक से 1060 बोरा अवैध डीएपी खाद मिला.जिसका बाजार मूल्य तकरीबन 40 लाख रुपया आंका गया.इतनी बड़ी मात्रा में खाद पकड़ाने के बाद जिला कृषि विभाग से लेकर जिला प्रशासन तक हड़कम्प मच गया.इसकी जानकारी जब कृषि विभाग पटना के आलाअधिकारियों को हुई तो सबके होश उड़ गए.
कृषि विभाग पटना ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए एक उच्चस्तरीय जांच कमिटी गठित किया है.इस जांच कमिटी बहुत जल्द पूरे मामले की जांच कर खाद इसकी रिपोर्ट विभाग को जमा करेगी.बताते चलें कि दालकोला चेकपोस्ट से डीएपी खाद से लदे ट्रक पकड़ाने के बाद जिला कृषि पदाधिकारी प्रकाश चन्द्र मिश्रा ने इसे काफी गम्भीरता लेते हुए खाद के मालिक के बारे में जानकारी लें रहे है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़ाये दोनों ट्रकों में लदे डीएपी खाद गुलाबबाग का बिट्टू और मो0 रहमान का बताया जा रहा है.पुलिस और जिला कृषि विभाग भी फिलहाल ये जानकारी में जुट गई है कि ये खाद किनका है.जांच टीम ने बिफोरप्रिन्ट से बातचीत में बताया कि हमलोग बहुत जल्द इस मामले का खुलासा कर देंगे कि उक्त दोनों ट्रकों में लदे डीएपी खाद किनका है.