Bhagalpur/ Beforeprint : बिहार में रविवार को मद्य निषेध सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा में 35 फर्जी परीक्षार्थी समेत कुल 15 मुन्ना भाई भी पुलिस की गिरफ्त में आए हैं।
भागलपुर के नाथनगर में तीन परीक्षा केंद्रों से मद्य निषेध सिपाही भर्ती की परीक्षा दे रहें 35 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए। ये तीन परीक्षा केंद्रों का नाम बीएन कॉलेज, एसएस बालिका उच्च विद्यालय और बोल्डविन चाइल्ड स्कूल बताया जा रहा है। इन तीन जगहों से इन परीक्षार्थी गिरफ्तार किये गए है। इसके अलावा लखीसराय से इसी परीक्षा को लेकर एक बड़ी सूचना निकल कर सामने आयी है। लखीसराय के एसएस बालिका में 15 परीक्षार्थी जांच के दौरान पकड़ाए हैं। ये 15 लोग ब्लूट्रुथ लगाकर परीक्षा देने बैठे हुए थे। बता दें कि, यहां जिला मुख्यालय के 10 केंद्रों पर मद्य निषेध सिपाही भर्ती परीक्षा हो रही है। इस परीक्षा में पीबी हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पर ब्लूटुथ के साथ दो मुन्ना भाई पकड़ाया है जबकि एक अभ्यर्थी फरार हो गया है।
नालंदा जिले के बिहार शरीफ के भी विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा के दौरान तीन केंद्रों से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के माध्यम से कदाचार के आरोप में 42 परीक्षार्थी को गिरफ्तार कर लिया गया है। सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि परीक्षा के दौरान कदाचार किए जाने की शिकायत मिलने पर पूरे केंद्र की गहन जांच की गई । जांच के दौरान छात्रों के कान में माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पकड़े गए । फिर इन छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया । उन्होंने कहा कि इन सभी के ऊपर एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि बिहारशरीफ के कचहरी रोड स्थित आरपीएस स्कूल के परीक्षा केंद्र से 37, किसान कॉलेज सोहसराय से 2 और आरपीएस स्कूल माकनपुर से 3 परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़े..