स्टेट डेस्क/ पटना। नवादा जिले के कादिरगंज ओपी क्षेत्र के चिल्हिया बीघा गांव के पोखर से एक युवक का शव बरामद किया गया है। शव बरामद होते ही इलाके में सनसनी फैल गई। प्रेम प्रसंग मामले में युवक की हत्या की बात सामने आ रही है।
वहीं परिजनों ने लड़की के भाई और पिता पर हत्या का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक शिवम कुमार बचपन से ही अपने नानी घर आता था और गांव में रह रहा था। 2 वर्ष पूर्व उसे एक लड़की से प्रेम हो गया और वह लगातार लड़की से मोबाइल पर बात किया करता था। इस बात की जानकारी लड़की के परिजनों को भी हो गई। जिसके बाद लड़की के परिजन शिवम के घर जाकर कई बार चेतावनी भी दिया। बावजूद प्यार परवान चढ़ता गया। कल रात्रि 3 बजे शिवम के मोबाइल पर कॉल आया, जिसके बाद वह घर से बाहर चला गया।
सुबह परिजनों को सूचना मिलती है कि शिवम का शव चिल्हिया बीघा के पोखर में फेंका हुआ है और गले पर का निशान है। परिजनों ने बताया कि प्रेम प्रसंग मामले में ही शिवम की हत्या लड़की के पिता रविंद्र यादव एवं भाई मुकेश कुमार ने गला दबाकर कर दिया है। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़े..