किसान श्री से नवाजे गये जिले के 19 किसान

Local news पूर्णियाँ बिहार

पूर्णिया/राजेश कुमार झा। आज समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी राहुल कुमार के कर कमलों के द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों के कुल 19 किसानों को ‘‘ किसान श्री’’ पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। प्रखंड स्तर पर खरीफ में संकर धान, रबी में मक्का एवं आलू उत्पादन दुग्ध एवं मत्स्य पालन में सर्वाधिक उत्पादन प्राप्त करने वाले सर्वश्रेष्ठ किसानों को 10000/- रूपये, प्रशस्ति प्रमाण-पत्र, शॉल एवं आम केे आम्रपाली प्रभेद देकर पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया है।

साथ ही साथ कसबा प्रखंड के ग्राम- बनैली के प्रगतिशील किसान गुणानंद मिश्र को किसान पाठशाला के संचालक के तौर पर चयन कर उन्हें एक हेक्टेयर के प्रत्यक्षण प्रक्षेत्र में नैनो यूरिया के प्रत्यक्षण हेतु नैनो यूरिया छिड़काव यंत्र एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिले के सभी पंचायतों में अवस्थित पंचायत कृषि कार्यालय में नैनो यूरिया के उपयोग करने के तरीकों प्रति एकड़ संतुलित उर्वरक कों की प्रयोग की जानेवाली मात्रा से संबंधित संदेशों को किसानों तक पहुँचाने हेतु मुद्रित एवं फेमयुक्त बैनर का विमोचन किया गया।

इस अवसर पर प्रकाश चन्द्र मिश्र, जिला कृषि पदाधिकारी, पूर्णिया, डा0 पारसनाथ, प्राचार्य, भोला पाससान शास्त्री कृषि महाविद्यालय,पूर्णिया,डा0 सीमा कुमारी,केन्द्र प्रधान-सह-वरीय वैज्ञानिक,कृषि विज्ञान केन्द्र, पूर्णिया, दीपक कुमार, परियोजना निदेशक, आत्मा एवं हरि मोहन मिश्र, उप परियोजना निदेशक,पूर्णिया उपस्थित थे। ज्ञातव्य हो कि बिहार सरकार कृषि विभाग द्वारा प्रतिवर्ष खरीफ एवं रबी मौसम की मुख्य फसलों, दूध उत्पादन एवं मछली पालन पर किसान पुरस्कार देने की योजना है जिसमें प्रखंड स्तर पर ‘‘किसान श्री जिला स्तर पर किसान गौरव एवं राज्य स्तर पर किसान श्रेष्ठ पुरस्कार दिये जाते हैं।

‘‘ किसान श्री पुरस्कार के लिए दस हजार रूपये एवं किसान श्रेष्ठ पुरस्कार के लिए पच्चीस हजार रूपये एवं किसान श्रेष्ठ पुरस्कार के लिए पचास रूपये नगद पुरस्कार प्रगतिशील पत्र एवं शॉल दिये जाते हैं। पूर्णिया जिले में खरीफ मौसम में संकर धान, रबी मौसम में मक्का एवं आलू उत्पादन, दूध उत्पादन एवं मछली उत्पादन कोे बढ़ावा देने के उद्वेश्य से यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष चलाये जाते हैं।

यह भी पढ़ें…