बेगूसराय,बीपी प्रतिनिधि। बिहार के बेगूसराय में पिकअप की चपेट में आने से रजिस्ट्री कर्मी समेत दो लोगों की मौत हो गई. जिले के फुलबड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत एनएच 28 पर सोमवार को तेज रफ्तार पिकअप वैन की चपेट में आने से रजिस्ट्री ऑफिस तेघड़ा में कार्यरत क्लर्क सहित दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
तेघड़ा रजिस्ट्री ऑफिस में कार्यरत क्लर्क प्रिंस कुमार को कक्कू मुंशी किसी व्यक्ति का जमीन रजिस्ट्री करवाने से पहले स्पॉट वेरिफिकेशन कराने के लिए एनएच पर सड़क किनारे एक गुमटी के पास खड़े थे. उसी समय जीरोमाइल से तेघड़ा की ओर जा रही तेज रफ्तार पिकअप वैन ने क्लर्क और एक और युवक को कुचल दिया, जिससे दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
इधर घटना की सूचना मिलते ही फुलबड़िया थाना के एएसआई रविन्द्र कुमार और सुधीर कुमार के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने तीनों को स्थानीय लाइफलाइन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर बरौनी में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया है. उधर, घायल हुए लोगों को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया है।