स्टेट डेस्क/ पटना। पिछले 24 घंटे में बिहार में कोरोना के 345 मामले और पटना मे 129 नए मामलें सामने आए है। कल बिहार मे 322 तो शुक्रवार को 345 नए मरीज मिले। वही कल पटना के पीएमसीएच में कोरोना से एक महिला की मौत हो गई। पूर्वी चंपारण की रहने वाली नीतू देवी उम्र 30 वर्ष बताई गयी। पीएमसीएच के नोडल पदाधिकारी डॉ. अजय अरुण ने बताया कि महिला किडनी के बीमारी के साथ साथ कोरोना संक्रमित थी।
कल बिहार के भागलपुर मे 30, सुपौल 24, अररिया 22, मुजफ्फरपुर मे 18 और नालंदा 16 कोरोना के नए मरीज मिले। आपको बता दें कि बिहार में विगत 24 घंटों में 1,19,735 लोगों की जांच हुई है। अब तक कुल 8,26,596 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में बिहार में कोविड के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2322 है।