भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी फुलवारीशरीफ अंचल परिषद का 43वां सम्मेलन संपन्न

फ़ुलवारी शरीफ बिहार

बीजेपी बिहार की छवि को ख़राब करना चाहती हैं – इमरान गनी

फुलवारी शरीफ, बीपी प्रतिनिधि। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी फुलवारीशरीफ अंचल परिषद का 43 वां सम्मेलन संपन्न हो गया। सम्मेलन का आगाज़ जुलुश से हुई। सैकड़ो की संख्या में जुलुश अनीसाबाद स्थित बैंक ऑफ इण्डिया शाखा के कैम्पस से चलकर बल्लमी चक के राम प्यारे सिंह उत्सव हॉल में कार्यक्रम स्थल पर पहुँची, जहाँ पार्टी के पुराने सदस्य का.राम लोचन सिंह ने विधिवत झंडोत्तोलन किया।

पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य का.जब्बार आलम ने कहा कि हमारी पार्टी लगातार महँगाई, बेरोजगारी, भुखमरी के खिलाफ सरकार से लड़ रही। अधिवक्ता इमरान गनी ने कहा बीजेपी बिहार की छवि को ख़राब करना चाहती हैं और हम बिहार वासी ऐसी नापाक मंशा पूरा नहीं होने देंगे।

जिला मंत्री राम लाला सिंह ने कहा की बिहार सरकार ने जल जीवन हरियाली एव शहरों को सौंदर्य कारण के नाम पर गरीबों के झोपड़ियों को बुलडोजर से उजार रही है जबकि बिहार सरकार का ही फैसला है कि भूमिहीनों को पांच डीसमिल जमीन देकर उसका मालिकाना हक उसे दिया जाय।

मौके पर अंचल मंत्री राज कुमार, फुलवारीशरीफ अंचल प्रभारी सतेंद्र सिंह, जिला परिषद सदस्य विनोद प्रसाद, अधिवक्ता इमरान गनी, रमेश कुमार उर्फ गुड्डू, लाल मोहन मांझी, राज कुमार उर्फ गफ़ूर, यदुनाथ राय, राम जी प्रसाद आदि ने सम्मेलन को संबोधित किया। सैकड़ों लोगों ने सम्मेलन में शिरकत किया।