Purnia : जिले के अंदर सड़क पर लूट-पाट कर आतंक मचाने वाला मधेपुरा का 7 कुख्यात अंतरजिला लुटेरा गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थे

पूर्णियाँ बिहार


लूटपाट करने वाले मधेपुरा का 7 कुख्यात लुटेरो ने पूर्णिया पुलिस के पास किया बड़ा खुलासा

पूर्णिया, राजेश कुमार झा: पूर्णियाॅं जिलान्तर्गत बनमनखी/सरसी/धमदाहा सहित रानीगंज थाना (अररिया) अन्तर्गत घटित लगभग आधा दर्जन लूट कांडों का किया गया सफल उदभेदन। लूट कांड में संलिप्त 07 अंतर जिला अपराधकर्मियों को 01 देशी पिस्टल एवं 03 कारतूस सहित किया गया गिरफ्तार। घटना प्रयुक्त एक लाल रंग का टाटा इंडिगो को भी किया बरामद।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नामः:-

1.सुमंत राज उर्फ छोटू,पिता-सिकेन्दर यादव,साकिन-रानीपट्टी, वार्ड नं0-14, थाना कुमारखंड, जिला मधेपुरा।

  1. आकाश कुमार, पिता-श्याम सुन्दर साह, साकिन-गौशाला चैक, वार्ड नं0-02, थाना-मुरलीगंज, जिला-मधेपुरा।
    3.पंकज कुमार राम, पिता-उपेन्द्र राम, सा0-राजगंज, वार्ड नं0-09, थाना- बिहारीगंज, जिला-मधेपुरा।
    4.जितेन्द्र कुमार,पिता-योगेन्द्र साह, सा0-मुरलीगंज रहिका टोला, वार्ड नं0-08,थाना-मुरलीगंज, जिला-मधेपुरा।
  2. सोनू कुमार, पिता-सूर्यानन्द साह, साकिन-बैसाढ़, थाना-कुमारखंड, जिला-मधेपुरा।
  3. पुरूषोत्तम कुमार, पिता- पिता-सूर्यानन्द साह, सा0-बैसाढ़, थाना-कुमारखंड, जिला-मधेपुरा।
  4. पंकज कुमार यादव, पिता-जगदेव प्रसाद यादव, सा0-मुरलीगंज रहिका टोला, वार्ड नं0-13,थाना-मुरलीगंज, जिला-मधेपुरा।

बरामदगीः-
1.लोडेड देशी पिस्टल-01

  1. कारतूस-03
    3.एक लाल रंग का टाटा इंडिगो जिसका रजि0 नं0-BR10जY2165
    4.टी0बी0एस0 स्टार सिटी मोटर साईकिल बिना नम्बर का
    5.मोबाईल फोन विभिन्न कम्पनी का-06

प्राथमिकीः-
1.बनमनखी थाना कांड सं.-178/22 दि0-06.06.22 धारा-392 भा.द.वि.
2.बनमनखी थाना कांड सं.-180/22 दि0-06.06.22 धारा-392 भा0द0वि0
3.बनमनखी थाना कांड सं.-291/22, दि0-25.08.22, धारा-399/402/414 भा.द.वि. एवं 25(1-बी)ए/26/35 आम्र्स एक्ट।
4.सरसी थाना कांड संख्या- 128/22,दिनांक-13.06.22,धारा-394 भा0द0वि0
5.धमदाहा थाना कांड संख्या-138/22 दिनांक-08.06.22, धारा-392 भा.द.वि.
6.रानीगंज थाना कांड संख्या-194/22,दिनांक-09.06.22धारा-392 भा.द.वि.

कांड का संक्षिप्त विवरणीः-
दिनांक-25.08.2022 को बनमनखी थाना अन्तर्गत रात्रि गस्ती के दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि चालीस आर0डी0 मोड़ पर 05-06 अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा लाल रंग के कार एवं मोटर साईकिल पर सवार होकर डकैती की योजना बनाने की प्राप्त सूचना के आलोक में श्री दया शंकर (भा0पु0से0),पुलिस अधीक्षक, पूर्णियाॅं के द्वारा उक्त सूचना की सत्यापन एवं किसी अप्रिय घटना की रोकथाम हेतु तथा पूर्व के लूट/डकैती की कांडों के सफल उद्भेदन,अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा कांड में लूटे गये समान की बरामदगी हेतु श्री कृपाशंकर आज़ाद,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,बनमनखी के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया जिसके सदस्य 1.पु0नि0 मिराज हुसैन थानाध्यक्ष बनमनखी थाना,परि0पु0अ0नि0 डेजी कुमारी,पु0अ0नि0 अरविन्द कुमार, पु0अ0नि0 मसूद हैदरी थानाध्यक्ष सरसी थाना,परि0पु.अ.नि. रंजित कुमार, तकनीकी शाखा प्रभारी पु0अ0नि0 पंकज आनंद,सि0/सुनिल,सि0/इन्द्रजीत कुमार,सिपाही रोहित कुमार एवं सि0/रंजित शामिल थे।

उपरोक्त छापामारी टीम के द्वारा घटना स्थल पहुॅचकर घेराबंदी कर सभी को अपराधियों का पकड़ा गया, जिसमें से 01 अपराधी अंधेरा का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। पकड़ाये अपराधियों की तलाशी के क्रम में 1.सुमंत राज उर्फ छोटू, पिता- सिकेन्दर यादव के कमर से 01 देशी लोडेड पिस्टल, पैंट के पाॅकेट से 02 कारतुस बरामद किया गया तथा अन्य के पास से मोबाईल फोन बरामद कर बयान दर्ज करया गया अपराधी सुमंत राज उर्फ छोटू द्वारा दिये गये अपने स्वीकरोक्ति बयान में बताया गया मक्का के सीजन चलने के दौरान माह जून-22 में कई थाना अन्तर्गत मक्का लदे टैक्टर को लूट कर कम समय में अधिक रुपये कमाने के लालच में विभिन्न थाना अन्तर्गत सुमंत राज उर्फ छोटू एवं उसके सभी सहयोगी द्वारा योजनाबद्व तरीके से लूट की घटना को अंजाम दिया गया।

उसी क्रम मेें बनमनखी थानान्तर्गत खुटहरी पुल के पास मक्का लदे टैक्टर लूट लेने की घटना को अंजाम दिया तथा लूटे गये टैक्टर को मधेपुरा जा कर बेच देने दिये, जिस संदर्भ में बनमनखी थाना कांड संख्या-180/22 दर्ज है। पुनः बनमनखी थाना अन्तर्गत ही शिशवा रेलवे ढ़ाला के समीप मकई लदा टैक्टर को लूट कर कुर्सेला में बेच देने की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसके संदर्भ में बनमनखी थाना कांड संख्या-178/22 दर्ज है। साथ ही इसके द्वारा यहा भी स्वीकार किया गया कि दिनांक-07.06.2022 को धमदाहा थाना अन्तर्गत बड़हरा-धमदाहा रोड चन्दरही गाॅंव के पास कार से ओभर टेक कर वादी के (ट्रेक्टर ) को रोकवाकर लप्पड़-थप्पड़ से मार-पीट कर ट्रेक्टर से खिच कर उतार देने तथा आॅंख पर पट्टी/गमछा बाॅध कर गाड़ी में बैठा लेने तथा ट्रेक्टर पर लदा मक्का सहित लूट कर भवानीपुर बाजार में मक्का बेच देने की घटना को अंजाम दिया गया, जिस संदर्भ में धमदाहा थाना कांड संख्या-138/22 दिनांक-08.06.22, धारा-392 भा.द.वि. दर्ज है।

पुनः दिनांक-12.06.2022 की रात्री तथा ट्रैक्टर सं0-बी.आर.-11एल.-1696 डाला नं0- बी.आर.-11बी0/ 1731 से 180 बोड़ा मकई गुलाबबाग बाजार ले जाने के क्रम में बरझर्रा मोड के पास घेरकर वादी एवं ट्रेक्टर के चालक को बंधक बनाकर ट्रेक्टर लूट लेने की घटना को अंजाम दिया गया था. जिस संदर्भ में सरसी थाना कांड सं0-128/22,दि0-13.06.22,धारा-394 भा0द0वि0 दर्ज है. विधिसम्मत कारवाई पूर्ण करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है। इस प्रकार पूर्णियाॅं जिला अन्तर्गत घटित मक्का सहित ट्रैक्टर लूट की 05 कांडों का पूर्णतः सफल उदभेदन टीम के द्वारा किया गया।