एक मुश्त समझौता योजना को लेकर पैक्स अध्यक्षों ने की बैठक
तुरकौलिया/प्रतिनिधि । एक मुश्त समझौता योजना के तहत बुधवार को शंकर सरैया दक्षिणी पंचायत स्थित पैक्स अध्यक्ष जयप्रकाश रस्तोगी उर्फ गुडडू रस्तोगी के आवास पर सभी पैक्स अध्यक्षों की बैठक हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला काॅपरेटीव चेयरमैन दिलीप यादव ने की। इस दौरान चेयरमैन श्री यादव ने अध्यक्षों को कहा कि अपने अपने क्षेत्र में किसनों को प्राप्त कराया गए कृषि लोन की वसूली जोरशोर से करें।
जहां पैक्स के माध्यम से ऋण उठाने वाले किसान को एक मुश्त समझौता योजना के तहत ऋण भुगतान करने पर 70 प्रतिशत ब्याज में छुट की सुविधा दी जाएगी। यह सुविधा 01 जनवरी 2022 से 31 मार्च 2022 तक है। साथ- साथ धान अधिप्राप्ति के लिए किसानों को विशेष रूप से सहयोग करना है। मौके पर बीडीओ रमेन्द्र कुमार, सीओ पिंटू कुमार,आरओ सुबोध कुमार,पैक्स अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा, शर्मा राय, राजाराम राय, सुदामा पटेल, दिपक यादव, राजेश्वर प्रसाद, एजाज़ अहमद, अमित कुमार सिंह, हिरालाल सिंह, अर्चना कुमारी, अजय यादव, मनोज सिंह, शम्मी सिंह,सहित टास्पार्पा महामंत्री सुमन तिवारी, शम्मी अक्तर,अरुण सिंह आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े ….