88वीं राज्य स्तरीय ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 29 जुलाई से 31 जुलाई तक

बिहार सासाराम

रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव विनय कृष्ण ने बताया कि इस चयन प्रतियोगिता के आधार पर ही बिहार एथलेटिक संघ द्वारा पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में 29 जुलाई से 31 जुलाई तक आयोजित 88 वीं राज्य स्तरीय ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जिले की सर्वश्रेष्ठ एथलीटो से बनी टीम हिस्सा लेगी

सासाराम, अरविंद कुमार सिह। रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में स्थानीय न्यू स्टेडियम फजलगंज के मैदान पर जिला स्तरीय एथलेटिक्स की चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 300 बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया इस बात की जानकारी देते हुए रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव विनय कृष्ण ने बताया कि इस चयन प्रतियोगिता के आधार पर ही बिहार एथलेटिक संघ द्वारा पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में 29 जुलाई से 31 जुलाई तक आयोजित 88 वीं राज्य स्तरीय ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जिले की सर्वश्रेष्ठ एथलीटो से बनी टीम हिस्सा लेगी ।

इस चयन प्रतियोगिता मैं भाग लेने के लिए 5 आयु वर्गों की टीम चयनित की गई है जिसमें 7 मीटर 100 मीटर 200 मीटर 300 मीटर 400 मीटर 800 मीटर पंद्रह सौ मीटर 3000 मीटर 3000 मीटर ऊंची कूद लंबे क्यूटौ डिस्कस थ्रो गोला फेक एवं जैबलिन थ्रो के एथलीट चयनित किए गए इस अवसर पर जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा की पिछले वर्ष हमारे जिले की खिलाड़ियों ने चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया था जिसे आपको इस वर्ष भी बरकरार रखना चाहिए इसके लिए उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए उत्साह वर्धन किया इस अवसर पर तकनीकी पदाधिकारी एवं चयन समिति के सदस्य के रूप में सत्येंद्र कुमार, कुश कुमार त्रिपाठी, रानू कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, महताब आलम, जयशंकर कुमार, मनोज कुमार, सोनी कुमारी, रीमा राज, अभिषेक कुमार, धर्मेंद्र यादव, मिथिलेश कुमार, श्वेता सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

चयनित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार रहे बालिका अंडर-14 आयु वर्ग में 600 मीटर की दौड़ में सविता कुमारी, 60 मीटर की दौड़ में तान्या मिश्रा, लंबी कूद में अंजली कुमारी, गोला फेंक में रिया कुमारी, ऊंची कूद में अंजली कुमारी शामिल है। बालिका अंडर 16 आयु वर्ग में 100 मीटर दौड़ में आसी कुमारी (द डीपीएस बिक्रमगंज) की 300 मीटर दौड़ में एबीआर फाउंडेशन की प्रियंका कुमारी, 800 मीटर दौड़ में बिक्रमगंज की रचना कुमारी, 2000 मीटर की दौड़ में निशा कुमारी, लंबी कूद में आशि कुमारी, ऊंची कूद में गीतांजलि कुमारी, गोला फेंक में महिमा कुमारी,(ऑक्सफोर्ड कान्वेंट स्कूल,सासाराम) डिस्कस थ्रो में सृष्टि कुमारी शामिल है।

अंडर 18 आयु वर्ग में 100 मीटर की दौड़ में अनामिका आर्य 200 मीटर में लक्ष्मीना कुमारी, 400 मीटर में सविता कुमारी, 1500 मीटर में के.के.हाई स्कूल, संझौली, की मुन्नी कुमारी, 3000 मीटर में भी मुन्नी कुमारी, ऊंची कूद में सोनम कुमारी( फ्री फिजिकल अकैडमी डिहरी) शॉट पुट में बादल कुमारी। अंडर 20 आयु वर्ग में चांदनी कुमारी, तलत जहां, सुषमा कुमारी, रानी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी शामिल है जबकि महिला वर्ग में 100 मीटर दौड़ में सुमन कुमारी, 800 मीटर में नीतू कुमारी, 5 किलोमीटर में मधु कुमारी और 1500 मीटर में रेखा कुमारी शामिल हैं बालक अंडर14आयु वर्ग में शुभम कुमार गोला फेंक में, प्रदीप कुमार लंबी कूद में चयनित किए गए हैं जबकि अंडर 16 आयु वर्ग में पीयूष राज 100 मीटर में, मोहम्मद फारुख 800 मीटर में, सचिन राय 2 किलोमीटर में, यीशु कुमार लंबी कूद में, ईशान चौरसिया उंची कूद मे विश्वजीत पाल, डिस्कस थ्रो में अंकित राज, शॉटपुट में विवेक कुमार, चयनित किए गए हैं।

बालक अंडर 18 आयु वर्ग में रोहित कुमार 100 मीटर में, सिद्धार्थ आरव 200 मीटर, रौनक राज 400 मीटर, सोनू कुमार यादव 800 मीटर, मोहित पांडे 1500 मीटर सुशील कुमार 3 किलोमीटर, आदित्य कुमार 5 किलोमीटर’ प्रेम कुमार लंबी कूद, मिथिलेश कुमार, सोनू कुमार गोला फेक, मुकुंद राय भाला फेंक में चयनित किए गए हैं बालक अंडर-20 आयु वर्ग में अयान अंसारी 100 मीटर, देवेंद्र कुमार 200 मीटर, राहुल कुमार 800 मीटर, अजीत कुमार 15 मीटर, रानू कुमार यादव 5 किलोमीटर, सर्वजीत कुमार 10 किलोमीटर, राजा कुमार ऊंची कूद, राजन कुमार लंबी कूद में चयनित किए गए हैं पुरुष वर्ग में रोशन राज 100 मीटर, उत्पल कुमार 400 मीटर, अमित कुमार 800 मीटर और 1500 मीटर, शशिकांत 5 किलोमीटर और 10 किलोमीटर मे रितेश कुमार, सूरज कुमार लंबी कूद में चयनित किए गए हैं इन सभी एथलीटों को आयु के प्रमाण के लिए 2 दिन का समय दिया गया है चयनित सभी एथलीटों को सबसे पहले एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के साइट पर युआईडी लिए अप्लाई कर आईडी नंबर प्राप्त करना होगा तभी वह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगे।