जिले में बैठे भ्रष्ट आचरण के अधिकारियों का पोल-खोल रैली निकलेगी : टीएन चौबे

बिहार

Patna, Beforeprint : बिहार प्रदेश कांग्रेस के वरीय नेता टीएन चौबे ने कहा कि जिले में बैठे भ्रष्ट आचरण के अधिकारियों का पोल-खोल रैली निकलेगी। भ्रष्टाचार की आकंठ में डूबे अधिकारी अभी भी एनडीए की सरकार वाली मानसिकता बनाए हुए हैं अब महागठबंधन की सरकार में यह चलने वाला नहीं है। जनता के सेवक के रूप में काम करने वाले अधिकारी अपने को मालिक के रूप में बने रहना चाहते हैं यह उनकी रंगदारी अब चलने वाला नहीं है।

यहाँ तक की सरकारी स्तर तक उन्हें फोन मुहैया कराया गया है ताकि जनता की परेशानी सुने लेकिन वो फोन तक उठाना मुनासिब नही समझते जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है केवल उन्हीं का फोन उठाते हैं जिनसे उन्हें लाभ हो। पहले भी जिले में भ्रष्टाचारी अधिकारीयों के खिलाफ मैंने आवाज़ उठाई थी जिसका स्लोगन था ” सात घोटाले चर्चे में सत्तहत्तर घोटाले पर्दे में ” जिसमें जिले के भ्रष्ट पदाधिकारी जेल गए और आज भी सजा काट रहे हैं । वह रथ फिर पुनः भ्रष्टाचार के खिलाफ जिले में तैयार होने जारहा है, जो भ्रष्ट पदाधिकारीयों की पोल खोलेगा और जनता के बीच में भ्रष्टाचार को उजागर करेगा। भ्रष्टाचार के खिलाफ जिले में कमर कस ली गई है महागठबंधन की सरकार को बदनाम करने की कोशिश पदाधिकारी बंद करे। भ्रष्टाचार अब बर्दाश्त नही किया जाएगा।