अग्निवीर सेना में दौड़ लगाने वाले छात्रों के लिए बगहा में 10 जुलाई को होगा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन, विजई प्रतिभागियों को किया जायेगा सम्मानित

बगहा बिहार

बगहा, बीपी प्रतिनिधि। केंद्रीय सरकार ने चार वर्षो के लिए अग्निवीर योजना की बिल को पास तो कर दिया परंतु अग्निविर योजना की विरोध में पूरे देश में बवाल मच गया। भारत के हर राज्य में सरकारी संपति से लेकर करोड़ों की संपति को नुकसान पहुंचाई गई। इसी बीच बगहा 2 स्थित नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट ने देश भक्त अग्निवीरों की भर्ती में इच्छा रखने वाले छात्रों की हौसला अफजाई के लिए 10 जुलाई 22 को प्रातः 7 बजे बी.बी.एन. कॉलेज के प्रांगण में सेना की तैयारी मे दौड़ लगाने वाले अग्निवीर को प्रोत्साहित करने के लिए दौड़ का आयोजन किया गया है।

जिसमें प्रतिभागियों को 24 मिनट में 5 किलोमीटर की दौड़ लगानी है। विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र के साथ- साथ मोमेंटो से पुरस्कृत व सम्मानित किए जायेगा। यही नहीं कमांडेंट और एसपी रैंक के अधिकारी उनको सेना व सिपाही में बहाली के लिए कई टिप्स भी देंगे। ताकि अग्निवीर सेना भर्ती में अभ्यर्थियों को जानकारी मिल सके। इससे प्रतियोगिता को नई दिशा और दशा मिलेगी।

इस दौरान ट्रस्ट के निप्पू पाठक ने बताया की इस दौड़ प्रतियोगिता के लिए तैयारी किया जा चुका है। अग्निवीर सेना में भर्ती होने वाले छात्रों ने इस दौड़ प्रतियोगिता में अपना नाम तथा पता भेजना सुरु कर दिया है। यह कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों की हौसला अफजाई के लिए किया जा रहा है।