बिहार बंद को लेकर के प्रशासन अलर्ट फिर भी उपद्रव जारी प्रशासन को बौना साबित किया

ट्रेंडिंग बिहार

सासाराम/अरविंद कुमार सिंह । बिहार बन्द को लेकर के प्रशासन को एलर्ट किया गया था लेकिन जिले में बिक्रमगज एवं नोखा में छात्रों ने सड़क जाम करते रोड़ेबाजी की। मौके पर डीएम धर्मेंद्र कुमार और एसपी आशीष भारती ने निरीक्षण किया बिहार बंद को लेकर के बिक्रमगंज में तेंदुनि चौक पर माले एव छात्रों सड़क जाम कर दिया।

जिसके बाद अग्नीपथ जो कि सेना में नई बहाली की प्रक्रिया का विरोध करते हुए। छात्रों ने रोड़ेबाजी करने लगे और प्रशासन बचाव करते दिखी । देखते ही देखते हैं अफरा-तफरी का माहौल हो गया। छात्र रेलवे स्टेशन पहुंच करके एक खड़ी रेल बॉगी में क्षति पहुंचाने का प्रयास किया यहां पर प्रशासन द्वारा पहुंच भगाया गया। वहीं जिले के नोखा में छात्र शनिवार को रेलवे स्टेशन पहुंचे और उसके बाद नोखा बस स्टैंड को पहुंचे जहां पर की पर आरा सासाराम पथ को जाम करते आग जनी की।

जिस पर प्रशासन ने छात्रों को समझा-बुझाकर सड़क से प्रशासन ने हटाया। उसके बाद रेलवे स्टेशन पहुंच गए और वहां पर रेलवे स्टेशन पर रोड़ेबाजी करने लगे। नोखा में बीडीओ रामजी पासवान, सीओ सुमंत कुमार , थाना राजेश कुमार, एसआई चंद्र शेखर शर्मा सहित भारी पुलिस बल द्वारा किसी तरीके से इन पर छात्रों के रोड़ेबाजी पर काबू पाया। जिनमें नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी के गाड़ी की शीशा टूट गया।

बिक्रमगंज में छात्रों बवाल किया। डीएम धर्मेंद्र कुमार और एसपी आशीष भारती पहुंच करके जांच की। डीएम एव एसपी ने कहा कि पुलिस कार्रवाई कर रही है । कानून को हाथ मे लेने वाले पर करवाई की जाएगी। इसमे 5 को हिरासत में लिया गया है और जांच करने के बाद और गिरफ्तारी की जाएगी । मौके पर डीएसपी शशि भूषण सिह , सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहे।