शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा को ले प्रशासन कटिबद्ध : अरविंद कुमार वर्मा

बिहार बेगूसराय

-अग्निक पद पर बहाली को लेकर लिखित परीक्षा की प्रशासनिक तैयारी पूरी
बेगूसराय/विनोद कर्ण। जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने आज शुक्रवार को कारगिल विजय सभा भवन में केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), बिहार, पटना द्वारा के विज्ञापन संख्या 01/2021 के अंतर्गत आयोजित बिहार अग्निशमन सेवा में “अग्निक” के पद पर चयन हेतु 27 मार्च, 2022 (रविवार) को दो पाली में आयोजित लिखित परीक्षा को शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त ढंग से संपादित कराने तथा विधि-व्यवस्था के संधारण हेतु प्रतिनियुक्त सभी केंद्राधीक्षकों, सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट-सह-प्रेक्षक, सभी जोनल मजिस्ट्रेट-सह-समन्वय प्रेक्षक एवं पुलिस अधिकारियों को संबोधित किया।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता सुरेंद्र प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक (मु.) निशीत प्रिया, विशेष कार्य पदाधिकारी सच्चिदानंद सुमन, जिला कोषांगार पदाधिकारी सरोज कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एसएसए) राजकमल कुमार एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है इसलिए सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर अपने निर्धारित कर्तव्यों का शत प्रतिशत निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे।

जिला पदाधिकारी ने बताया कि उक्त परीक्षा जिले के 15 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में यथा प्रथम पाली 10 बजे पूर्वाहन से 12 बजे मध्याहन तक एवं द्वितीय पाली 2 बजे अपराहन से 4 बजे अपराह्न तक) आयोजित की जाएगी। प्रत्येक पाली में 13941-13941 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली के अभ्यर्थियों का रिपोर्टिंग टाइम पूर्वा 9 बजे पूर्वाहन है द्वितीय पाली के अभ्यर्थियों का रिपोर्टिंग टाइम अप 01 बजे निर्धारित है। किसी भी परीक्षार्थी को बिना फोटो पहचान पत्र के किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा।

परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 20 मिनट पूर्व परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति होगी। इसी प्रकार परीक्षा अवधि के अंतिम 30 मिनट में किसी भी परीक्षार्थी को टॉयलेट/शौचालय जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी एवं परीक्षा समाप्त होने तक किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षार्थी को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा कक्ष में मोबाईल फोन / किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

परीक्षा कक्ष में कोई अभ्यर्थी मोबाईल फोन/इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ पकड़े जाते हैं, तो उसे लिखित परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र परिसर में बिना मास्क के किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी तथा सभी परीक्षा कक्षों के गेट पर सेनिटाईजर/थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मुख्य प्रवेश द्वार पर प्रवेश के क्रम में यदि किसी अभ्यर्थी का तापमान 99.4 डिग्री एफ. या अधिक पाया जाए तो उन्हें एक अलग हॉल में आईसोलेशन नियमों के अनुसार बैठा कर परीक्षा दिलाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि किसी अन्य व्यक्ति को अपने स्थान पर परीक्षा में बैठाना, स्वयं फर्जी नाम से अथवा किसी अन्य अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देना दंडनीय अपराध है। कुछ परीक्षार्थी सफल होने के लिए इन अवैध तरीकों को अपना सकते हैं। केंद्राधीक्षक ऐसे फर्जी/अवैध परीक्षार्थियों को स्थानीय थाना को सुपुर्द करते हुए उनके विरुद्ध आपराधिक धाराओं में कांड दर्ज कराएंगे।

जिला पदाधिकारी ने परीक्षा में शामिल होने आने वाले अभ्यर्थियों के आवागमन के कारण शहर, बस स्टैंड चौक चौराहों, रेलवे स्टेशन आदि पर काफी संभावित भीड़ के मद्देनजर पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) को सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। परीक्षा के सफल संचालन हेतु जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका दूरभाष संख्या-06243-222835 है। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेगूसराय सदर इस अवसर पर विधि-व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे तथा भ्रमणशील होकर यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा बिल्कुल ही शांत एवं कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हो।

यह भी पढ़ें…