बकरीद एवं श्रावणी मेला के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर प्रशासन का फ्लैग मार्च

बिहार सीतामढ़ी

सीतामढ़ी, रविशंकर सिंह। शांति एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में आगामी तीन दिवसीय पर्व बकरीद एवं एक माह तक चलने वाले श्रवाणी मेला मनाने एवं इस अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर डीएम मनेश कुमार मीणा एवं एसपी हर किशोर राय के नेतृत्व सीतामढ़ी शहर के हुसैना, मदरसा रहमानिया मेहसौल, आजाद चौक मेहसौल पूर्वी, मेहसौल गोट, कारगिल चौक, जानकी स्थान, गौशाला चौक, मुरलिया चौक आदि विभिन्न चौक चौराहो पर फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसमे विभिन्न पुलिस बल ने भाग लिया।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

डीएम ने कहा कि विधिव्यवस्था जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी के सहयोग से संपूर्ण जिले में पूरी शांति, भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में तीन दिवसीय पर्व बकरीद एवंम एक माह तक चलने वाले श्रवाणी मेला पर्व मनाया जाएगा। उन्होंने जिले वासियों से अपील किया कि असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों पर विशेषकर का सोशल मीडिया में भड़काऊ एवं सद्भावना बिगाड़ने वाले पोस्ट करने वालो पर विशेष नजर रखें एवं ऐसे तत्वों की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 06226-250316 पर जरूर दें।

एसपी ने कहा कि जिले में लगभग 200 से ज्यादा स्थानों पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं लाठी बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही मोटरसाइकिल गस्ती टीम द्वारा उपद्रवियों पर विशेष नजर रखी जाएगी। फ्लैग मार्च में सदर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार, डीएसपी मुख्यालय रामकृष्णा,

थानाध्यक्ष सीतामढ़ी टाउन थाना, राकेश कुमार डूमरा थानाध्यक्ष जनमेजय राय, सर्किल इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष मेहसौल ओपी प्रभारी गौरी शंकर बैठा, पुनौरा थानाध्यक्ष इम्तियाज खान के साथ काफी संख्या में महिला एवं पुरुष पुलिस बल उपस्थित थे।